scorecardresearch
 

उत्तर प्रदेश: बागपत में मुठभेड़, पुलिस ने 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश को किया ढेर

उत्तर प्रदेश में पुलिस और बदमाशों के बीच लगातार मुठभेड़ की वारदातें सामने आ रही है. इसी बीच बागपत में भी पुलिस का बदमाशों के साथ आमना-सामना हुआ. जहां पुलिस ने एक इनामी बदमाश को ढेर कर दिया.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

Advertisement

  • बागपत में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़
  • एक इनामी बदमाश ढेर, एक फरार
  • मृतक बदमाश पर 25000 रुपये का था इनाम

उत्तर प्रदेश में पुलिस अपराध की रोकथाम के लिए लगातार आरोपियों पर कार्रवाई कर रही है. इस क्रम में पुलिस और बदमाशों के बीच लगातार मुठभेड़ की वारदातें भी सामने आ रही है. वहीं अब बागपत में भी पुलिस का बदमाशों के साथ आमना-सामना हुआ. जहां पुलिस ने एक इनामी बदमाश को ढेर कर दिया.

बागपत में गुरुवार सुबह पुलिस और बदमाशों के बीच जमकर मुठभेड़ हुई. मुठभेड़ में पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश गंभीर रूप से घायल हो गया. हालांकि बदमाश का एक साथी भागने मे कामयाब रहा. घायल बदमाश को पुलिस ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. लेकिन अस्पताल में बदमाश की मौत हो गई.

मृतक की पहचान संदीप सांसी के रूप में हुई है. मृतक बदमाश पर 25000 रुपये का इनाम था. मृतक का दिल्ली और इसके आसपास के क्षेत्र में लंबा आपराधिक इतिहास रहा है. मृतक बदमाश पर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. वहीं मृतक के पास से एक पिस्टल भी बरामद हुई है. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई कर दूसरे बदमाश की तलाश में है.

Advertisement
Advertisement