इन दिनों बच्चा चोरी की अफवाह ने पुलिस की नाक में दम कर रखा है. विशेषकर उत्तर प्रदेश और बिहार में. जहां बच्चा चोरी के शक में कहीं न कहीं से भीड़ द्वारा किसी न किसी की पिटाई की खबरें आ रही हैं. ताजा मामला उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर और बिहार के सीवान जिले का है. मुजफ्फरनगर में जहां भीड़ ने दिमागी रूप से बीमार एक व्यक्ति की जमकर पिटाई कर दी, वहीं सीवान में महिला की पिटाई के बाद उसे निर्वस्त्र कर पूरे गांव में घुमाया गया.
कुशीनगर के नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के देवतहा वाली टोली गांव में लोगों ने मानसिक रूप से बीमार एक व्यक्ति को बच्चा चोर होने के शक में पकड़ लिया. भीड़ ने उसकी जमकर पिटाई की और बाद में उसे पुलिस को सौंप दिया. युवक जौनपुर जिले के सराय हरपुर का निवासी बताया जाता है. परिजनों ने उसके बीमार होने की जानकारी दी है.
परिजनों के अनुसार युवक का इलाज भी चल रहा है. पुलिस कानूनी कार्रवाई में जुट गई है. क्षेत्राधिकारी खड्डा नवीन कुमार नायक ने कहा कि बच्चा चोरी महज अफवाह है. पुलिस के लिए बच्चा चोरी की अफवाहें दोहरी चुनौती बनकर उभरी हैं. एक तरफ बच्चे चोरी होने से बचाने हैं तो दूसरी तरफ भीड़ से बेकसूरों की जान भी बचानी है.
पुलिस सूत्रों के अनुसार सभी कप्तानों को निर्देश दिया गया है कि थानेदार और चौकी प्रभारी स्कूल में जाकर छोटे बच्चों को बताएं और आम लोगों को भी इस अफवाह से बचने के लिए जागरूक करें.
बिहार में महिला की पिटाई
दूसरी तरफ बिहार के सीवान जिले से मानवता को शर्मसार कर देने वाली खबर सामने आई है. जिले के हसनपुरा थाना क्षेत्र के हरपालपुर गांव में आंगनबाड़ी केंद्र से कथित रूप से एक पांच वर्षीय मासूम को लेकर भाग रही महिला को पकड़कर भीड़ ने जमकर पिटाई कर दी. फिर उसे निर्वस्त्र कर गांव में घुमाया.
पुलिस ने पहुंचाया अस्पताल
घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला को हिरासत में लेकर उपचार के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया. आरोप है कि महिला गांव के आंगनबाड़ी केंद्र में पढ़ रहे एक पांच वर्षीय बच्चे को लेकर भाग रही थी. बच्चे के चिल्लाने की आवाज सुनकर स्थानीय लोगों ने महिला चोर को पकड़ लिया और जमकर धुनाई कर दी.