scorecardresearch
 

आज तक IMPACT: यूपी में 54 केंद्रों पर परीक्षाएं रद्द, 111 केंद्र मैनेजरों पर FIR

इंडिया टुडे/आजतक द्वारा बोर्ड परीक्षा में हो रहे नकल पर दिखाए गए स्टिंग ऑपरेशन के बाद सख्त हुई यूपी की योगी सरकार ने नकलची छात्रों और माफियाओं पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. इसके तहत 111 परीक्षा केंद्र मैनेजरों, 178 निरीक्षकों और 70 से अधिक छात्रों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. इसके साथ ही 54 केंद्रों पर परीक्षा रद्द की गई है और 57 केंद्रों को परीक्षा लेने से मना कर दिया गया है.

Advertisement
X
स्टिंग ऑपरेशन के बाद सख्त हुई योगी सरकार
स्टिंग ऑपरेशन के बाद सख्त हुई योगी सरकार

Advertisement

इंडिया टुडे/आजतक द्वारा बोर्ड परीक्षा में हो रहे नकल पर दिखाए गए स्टिंग ऑपरेशन के बाद सख्त हुई यूपी की योगी सरकार ने नकलची छात्रों और माफियाओं पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. इसके तहत 111 परीक्षा केंद्र मैनेजरों, 178 निरीक्षकों और 70 से अधिक छात्रों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. इसके साथ ही 54 केंद्रों पर परीक्षा रद्द की गई है और 57 केंद्रों को परीक्षा लेने से मना कर दिया गया है.

जानकारी के मुताबिक, यूपी के उप-मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने बुधवार की देर शाम नकल के मुद्दे पर अधिकारियों के साथ मीटिंग की है. इसमें नकलवीहिन परीक्षा कराने पर जोर दिया गया. मीटिंग में सामने आई रिपोर्ट के आधार पर उप-मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि 54 केंद्रों पर तत्काल प्रभाव से परीक्षाएं रद्द की जाएं, इसके साथ ही नकल कराने के दोषी परीक्षा केंद्र मैनेजरों और निरीक्षकों के खिलाफ केस दर्ज किया जाए.

Advertisement

आजतक द्वारा स्टिंग ऑपरेशन दिखाए जाने के बाद नकल पर नकेल कसने के लिए यूपी सरकार ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया. इसके लिए कुछ फोन नंबर जारी किए गए हैं. 0522-2236760, इस नंबर सुबह 10 से 7 बजे तक कॉल किया जा सकता है. वहीं, 9454457241 नंबर पर कभी भी व्हाट्सएप किया जा सकता है. दोनों नंबरों पर मिली सूचना के आधार पर यूपी सरकार तत्काल कार्रवाई करने की योजना में है.

STING: यूपी में नोट के बदले नकल, माफिया का ऐसे चलता है धंधा

अद्भुत, अकल्पनीय और अशोभनीय
बताते चलें कि यूपी में इन दिनों बोर्ड परीक्षाएं चल रही हैं. इसके साथ ही नकल का सीज़न भी पीक पर चल रहा है. ये वो सीजन है जब उत्तर प्रदेश में नकल माफिया जोर-शोर से सामूहिक नकल के आयोजन में जुट जाता है. इसलिए आजतक ने यूपी में नकल के अद्भुत, अकल्पनीय और अशोभनीय चेहरों को बेनकाब किया. स्पेशल इंवेस्टिगेशन टीम ने खुफिया कैमरों में नकल के कारोबारी बन चुके शिक्षकों को रिकॉर्ड किया.

बड़े पैमाने पर काम करता नकल तंत्र
2015-16 के लिए यूनिफाइड डिस्ट्रिक्ट इंफॉर्मेशन सिस्टम फॉर एजुकेशन के आंकड़ों के मुताबिक माध्यमिक स्तर पर सूबे में हर 56 छात्रों पर एक शिक्षक उपलब्ध है, जबकि देश में ये औसत 27 छात्रों पर एक शिक्षक का है. तहकीकात में पता चला कि किस तरह स्कूल और सरकारी प्रशासकों का गठजोड़ छात्रों की उच्च शिक्षा पाने की हताशा को अपने फायदे के लिए भुना रहा है. किस तरह नकल का ये तंत्र कैसे काम करता है.

Advertisement

घूस के जरिए फिक्स किया जाता सब
मेरठ में रानी अवंतीबाई इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल प्रेमचंद लोधी ने अपने घर में बताया कि बड़े पैमाने पर फैला नकल का ये तंत्र कैसे काम करता है. अंडर कवर रिपोर्टर्स से लोधी ने कहा कि घूस के जरिए सब कुछ फिक्स किया जाता है. परीक्षा केंद्रों को तय किए जाने से लेकर विषय विशेष के जानकारों से कैसे परीक्षा के प्रश्नों के जवाब लेने में मदद लेनी है, ये सब कुछ नकद नारायण से आसानी से संभव हो जाता है.

Advertisement
Advertisement