उत्तर प्रदेश में पुलिस और पशु तस्करों के बीच मुठभेड़ का मामला सामने आया है. जिसमें एक पशु तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. वहीं दो तस्कर भागने में कामयाब रहे. गिरफ्तार पशु तस्कर को मुठभेड़ के दौरान गोली भी लगी.
लग्जरी गाड़ियों में पशु तस्करों के जरिए गोवंशों को उठाकर ले जाने की शिकायतें कई बार सामने आई हैं. लेकिन इस बार यूपी के लखीमपुर में लग्जरी गाड़ियों में गोवंश चुराने वालों से पुलिस की जमकर मुठभेड़ हुई है. घटना लखीमपुर खीरी जिले में निघासन थाना क्षेत्र के सठियाना गांव के पास की है. जहां बंधा रोड पर एक स्कॉर्पियो में गोवंशीय पशुओं को भरकर ले जा रहे बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई.
निघासन पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ गोवंश तस्कर अक्सर इलाके में आते हैं और अपनी लग्जरी गाड़ियों में गोवंशीय पशुओं को भरकर फरार हो जाते हैं. मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने अपना जाल बिछाया. जैसे ही पुलिस को थाना क्षेत्र के सठियाना गांव के पास बंधा रोड पर पशु तस्करों की एक स्कॉर्पियो में गोवंशीय पशुओं के भरने की जानकारी मिली तो पुलिस मौके पर पहुंच गई. मौके पर पुलिस को देख पशु तस्करों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. जिसके जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की.
इस दौरान एक पशु तस्कर के गोली लगी और बाकी दो तस्कर मौके से स्कॉर्पियो गाड़ी और 3 गोवंशीय पशुओं को छोड़कर फरार हो गए. बदमाशों से मुठभेड़ के बाद पुलिस ने स्कॉर्पियो समेत तीन गोवंशीय पशु बरामद किए गए हैं.