scorecardresearch
 

मोबाइल चोरी के आरोप में दबंगों ने बंधक बनाकर पीटा, युवक ने किया आत्मदाह

दबंगों ने एक व्यक्ति को मोबाइल चोरी का आरोप लगाकर बंधक बनाकर पीटा. पिटाई से आहत युवक ने खुद को आग लगा ली. उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

Advertisement

  • फतेहपुर के असोथर थाना क्षेत्र की घटना
  • परिजनों की तहरीर पर जांच में जुटी पुलिस

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार और पुलिस विभाग के आला अधिकारी कानून-व्यवस्था को लेकर लाख दावे करें, लेकिन धरातल पर इसमें सुधार होता नजर नहीं आ रहा. अपराधी धड़ल्ले से आपराधिक वारदातों को अंजाम दे रहे हैं तो दबंग भी कानून को हाथ में लेने से नहीं हिचक रहे.

ताजा मामला उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले का है, जहां दबंगों ने एक व्यक्ति को मोबाइल चोरी का आरोप लगाकर बंधक बनाकर पीटा. पिटाई से आहत युवक ने खुद को आग लगा ली. उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. परिजनों की तहरीर पर मामला दर्ज कर पुलिस तहकीकात कर रही है.

जानकारी के अनुसार घटना फतेहपुर जिले के असोथर थाना क्षेत्र के बेरराव गांव की है. गांव में एक मोबाइल चोरी होने पर दबंगों ने युवक को पकड़ लिया. उसके ऊपर चोरी का आरोप लगाकर दबंगो ने बंधक बनाकर तीन दिन तक मारा-पीटा. इसी बीच युवक उनके चंगुल से किसी तरह निकल भागा और अपने ऊपर केरोसिन डालकर खुद को आग लगा ली. वह अपने साथ मारपीट की घटना से काफी आहत था.

Advertisement

उपचार के दौरान युवक ने दम तोड़ा

आग का गोला बने युवक को देख ग्रामीणों ने 108 हेल्पलाइन से एम्बुलेंस बुला उसे आनन-फानन में उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया. चिकिस्तकों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद कानपुर के हैलट अस्पताल रेफर कर दिया, जहां उपचार के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया.

ननिहाल में रहता था मृतक

बताया जाता है कि युवक अपनी ननिहाल में रहता था. मृतक के परिजनों ने उसके साथ मारपीट करने वालों के खिलाफ नामजद तहरीर दे दी है. पुलिस ने तहरीर मिलने की पुष्टि की और कहा कि एक महिला ने अपने पति के साथ मोबाइल चोरी के आरोप में मारपीट किए जाने की तहरीर दी है. तहरीर में महिला ने आरोप लगाया है कि इससे तंग आकर उसने आत्महत्या कर ली. डीएसपी श्रीपाल यादव ने कहा कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement
Advertisement