साइबर क्राइम के बढ़ते ग्राफ को रोकने के लिए यूपी पुलिस गाजियाबाद में पहले साइबर सेवा केंद्र की शुरुआत की है. गाजियाबाद जिले के थाना कोतवाली परिसर में इस सेवा केंद्र को बनाया गया है, जहां से साइबर क्राइम से जुड़ी हर शिकायत को सुना जाएगा, साथ ही इस अपराध को रोकने के लिए एक्सपर्ट द्वारा कार्रवाई की जाएगी.
साइबर सेवा केंद्र पर अतिरिक्त फोर्स और साइबर एक्सपर्ट की तैनाती की गई है. यहां किसी भी थाना क्षेत्र के आने वाले पीड़ित की शिकायत को सुना जाएगा. पीड़ित को एक निर्धारित प्रारूप में एक फॉर्म भरना होगा. इस फॉर्म की बुकलेट बना कर सभी थानो को भेज दी गई है.
इस बुकलेट में प्रत्येक शिकायत का फार्म तीन प्रतियों में हैं, जिसमें एक प्रति थाने की होगी, एक प्रति साइबर सेल को भेजी जाएगी और एक प्रति शिकायतकर्ता को उसके रिकॉर्ड के लिए वापस की जाएगी. सभी बुकलेट में पूर्व से ही साइबर शिकायत संख्या अंकित की गई है. प्रत्येक दिन संबंधित थाने के पैरोकार उपरोक्त फॉर्म को साइबर सेवा केंद्र पर ले जाएंगे, जहां एकीकृत तरीके से उस पर कार्रवाई की जाएगी.
गाजियाबाद के एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि जिले में तेजी से बढ़ रहे साइबर क्राइम के मामलों को खुलासा करने में यह केंद्र मदद करेगा. इतना ही नहीं लोगों को साइबर अपराध से जागरूक भी किया जाएगा. उन्होंने यह भी बताया कि जो शख्स अपनी शिकायत लेकर आएगा, वह एप्लीकेशन नंबर के आधार पर अपने केस की प्रगति की जानकारी भी हासिल कर सकेगा.