उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में भट्टा कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई. अलीगढ़ थाना के गांव बलवंत नगलिया के पास एक ईंट के भट्टा कारोबारी नीरज सिंह उर्फ बबली की उन्हीं के चौकीदार ने गोली मारकर हत्या कर दी. नीरज सिंह रोजाना की तरह भट्टा पर पैसों का हिसाब करने पहुंचा था. इस दौरान भट्टे पर तैनात चौकीदार ठाकुरदास आया और नीरज सिंह पर तमंचा तान दिया.
घटना के बाद आरोपी चौकीदार मौके से फरार हो गया. इस हादसे के बाद मृतक के घर कोहराम मचा हुआ है. जानकारी के बाद पुलिस में खलबली मच गई. एसएसपी समेत तमाम आला अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. बीजेपी के क्षेत्रीय विधायक ठाकुर दलवीर सिंह भी मौके पर पहुंच गए. पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है.
गांव पनिहावर निवासी नीरज सिंह उर्फ बबली का गांव बलवंत नगरिया के पास ईंट का भट्टा है. रोजाना की तरह बुधवार की शाम वह भट्टे पर हिसाब-किताब चेक कर रहे थे. इसी दौरान भट्टे पर तैनात चौकीदार ठाकुरदास आ गया और आते ही बबली पर तमंचा तान दिया. चौकीदार के इरादों को भांपते हुए नीरज सिंह ने दौड़ लगा दी. चौकीदार पर खून सवार था वह पीछा करता हुआ गोलियां बरसाता रहा. इस दौरान नीरज सिंह को गोली लगी और इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.
आरोपी चौकीदार मृतक की बुलेट मोटरसाइकिल पर अपने बच्चों को लेकर फरार हो गया है. पुलिस आरोपी की तलाश और घटना के विवाद की जानकारी करने में जुटी हुई है. फॉरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंचकर सबूत इकट्ठा किए हैं. आरोपी चौकीदार की तलाश में पुलिस की चार टीम जुटी हुई है.