scorecardresearch
 

गाजियाबाद में 24 घंटों के अंदर कई मुठभेड़, 6 इनामी बदमाश गिरफ्तार

पुलिस के अनुसार मुठभेड़ की छह घटनाओं में छह अपराधियों को गोली मारकर गिरफ्तार किया गया. इनमें से मुठभेड़ की तीन घटनाएं बुधवार और तीन घटनाएं गुरुवार की हैं. गिरफ्तार किए गए सभी बदमाश इनामी बताए जाते हैं.

Advertisement
X
मुठभेड़ में घायल बदमाश (फोटोः पुनीत शर्मा)
मुठभेड़ में घायल बदमाश (फोटोः पुनीत शर्मा)

Advertisement

  • गिरफ्तार सभी बदमाश थे इनामी
  • 25-25 हजार का घोषित था इनाम
  • बदमाशों के पास से हथियार बरामद

बढ़ते अपराध से परेशान पुलिस अब अपराधियों पर कहर बनकर टूट रही है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की पुलिस ने दो दिन के अंदर मुठभेड़ का सिक्सर मारा है.

गाजियाबाद पुलिस ने मुठभेड़ की इन छह घटनाओं के बाद छह बदमाशों को गिरफ्तार किया है. सभी बदमाश गोली लगने से घायल हैं. पुलिस के अनुसार मुठभेड़ की छह घटनाओं में छह अपराधियों को गोली मारकर गिरफ्तार किया गया. इनमें से मुठभेड़ की तीन घटनाएं बुधवार और तीन घटनाएं गुरुवार की हैं. गिरफ्तार किए गए सभी बदमाश इनामी बताए जाते हैं.

बताया जाता है कि बुधवार को जहां गाजियाबाद के इंदिरापुरम, लोनी बॉर्डर और नगर कोतवाली इलाकों में मुठभेड़ हुई थी. वहीं गुरुवार को साहिबाबाद, मसूरी और इंदिरापुरम इलाकों में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई.

Advertisement

पहली मुठभेड़ थाना साहिबाबाद पुलिस रार में हुई. फारुखनगर तिराहा बब्लू बट्टा के पास चेकिंग के दौरान एक मोटरसाइकिल सवार दो संदिग्धों को रोकने का प्रयास किया गया. भागते हुए बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की. जवाबी कार्रवाई में बदमाश जुल्फिकार उर्फ जल्लू निवासी फारुखनगर थाना साहिबाबाद गोली लगने से घायल हो गया.

उसे उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया गया, जबकि दूसरा बदमाश नसीम भाग निकलने में सफल रहा. उसकी तलाश की जा रही है. जल्लू के पास से एक तमंचा , 3 जिन्दा कारतूस और चोरी की एक पैशन प्रो मोटरसाइकिल बरामद की गई है.

दूसरी मुठभेड़ गाजियाबाद के मसूरी थाने की पुलिस और बदमाशों की बीच हुई. चेकिंग के दौरान नाहल झाल की कच्ची पटरी के पास रात में जिले के मसूरी निवासी शाजिद से मुठभेड़ हुई. मुठभेड़ में साजिद को गोली लगी है, उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. गिरफ्तार बदमाश पर 25 हजार का इनाम घोषित था. साजिद के पास से भी हथियार बरामद किए गए हैं.

देर रात इंदिरापुरम थाना क्षेत्र में पुलिस ने मुठभेड़ के बाद 25 हजार के इनामी प्रभात को गिरफ्तार किया. वह कई घटनाओं में वांछित था.

प्रभात के खिलाफ दिल्ली, लिंक रोड, साहिबाबाद और इंदिरापुरम समेत विभिन्न थानों में दर्जनों मुकदमें दर्ज हैं. मुठभेड़ की इन घटनाओं के बाद गाजियाबाद पुलिस ने साफ कर दिया है कि बदमाशों के साथ कोई रियायत अब नहीं बरती जाने वाली.

Advertisement
Advertisement