दिल्ली से सटे गाजियाबाद के कविनगर में युवक की सिर कटी लाश मिली है. युवक का शव उसके घर से मिला है. मृतक की पहचान 25 साल के शुभम के रूप में हुई है. शुभम की शादी 10 महीने पहले ही हुई थी और शादी के बाद ही पत्नी से तलाक की नौबत आ गई थी. पति से विवाद के पत्नी अपने मायके चली गई थी.
बताया जा रहा है शव 2 दिनों से घर में पड़ा हुआ था. आस-पड़ोस में रहने वाले लोगों को जब बदबू आई तो उन्होंने इसकी जानकारी पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई.
दो दिन से घर पर पड़ी हुई थी लाश
लोगों की सूचना पर जब पुलिस घर के अंदर पहुंची तो शुभम का शव जमीन पर पड़ा हुआ था और गला कटा हुआ था. लाश 2 से 3 दिन पुरानी लग रही थी.
बताया जा रहा है कि हत्या धारदार हथियार से की गई है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की तो पता चला कि शुभम की शादी 10 महीने पहले इलाके की रहने वाली युवती के साथ हुई थी. पति से झगड़े के बाद पत्नी मायके चली गई. बताया जा रहा है कि पत्नी के परिवारवालों ने पहले भी जान से मारने की धमकी दी थी.