दिल्ली से सटे गाजियाबाद में सोमवार सुबह एक युवती की लाश मिलने से हड़कंप मच गया. साहिबाबाद थानाक्षेत्र की दशमेष वाटिका के पास पुलिस को एक सूटकेस मिला. सूटकेस के अंदर युवती की लाश थी. पुलिस का मानना है कि युवती की हत्या कर शव को सूटकेस में बंद करके यहां फेंका गया है.
मौके पर पहुंची पुलिस ने युवती की शिनाख्त की कोशिश शुरू कर दी है. पुलिस का मानना है कि युवती की हत्या कहीं और की गई और उसे सूटकेस में बंद करके कार से यहां फेंक दिया गया है. पुलिस आस-पास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है.
2018 में भी सूटकेस में मिली थी लाश
इस घटना से करीब दो साल पहले यानी अप्रैल, 2018 में भी गाजियाबाद में एक सूटकेस में महिला टीचर की लाश मिली थी. पुलिस ने मृतका की पहचान गाजियाबाद निवासी माला के रूप में की थी. खास बात है कि जिस सूटकेस में माला की लाश मिली थी, उसे मायके वालों ने शादी के वक्त माला को दिया था.
माला के पति शिवम पर ही हत्या का आरोप लगा था. माला के पिता ने बताया था कि शादी के कुछ दिनों बाद जब माला मायके आई तो उसने कहा कि उसके पति ने रुपयों की मांग की है. पिता ने बताया कि मांग जो की तीन हजार से शुरू होकर पांच लाख और कार तक पहुंच गई थी.
दहेज की मांग के बीच माला की लाश एक सूटकेस में मिली थी. माला के हाथ पीछे बंधे थे और उसके गले में चुन्नी लिपटी थी, जिससे लग रहा है कि उसकी हत्या चुन्नी से गला दबाकर की गई. जिस जगह पर माला की लाश मिली थी, वहां से उसका अपना मायका महज एक किलोमीटर की दूरी पर था.