scorecardresearch
 

गाजियाबाद के लोनी में व्यापारी की हत्या, पुलिस जांच में जुटी

गाजियाबाद के लोनी में एक शख्स की हत्या कर दी गई. हत्या के बाद शव को मैदान में फेंक दिया गया. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.

Advertisement
X
गाजियाबाद के लोनी में हत्या
गाजियाबाद के लोनी में हत्या

Advertisement

दिल्ली से सटे गाजियाबाद के लोनी इलाके में व्यापारी की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई है. हत्या के बाद शव को खाली मैदान में फेंक दिया गया. पुलिस ने लाश को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. वारदात के बाद व्यापारियों में गुस्सा है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.

व्यापारी की उम्र 22 साल है और वह लोनी इलाके का रहने वाला है. व्यापारी का नाम साजिद है. बताया जा रहा है कि शनिवार सुबह कुछ लोग उसे बुलाकर ले गए थे. बुलाकर ले जाने वाले लोग उसके परिचित थे. पुलिस में शिकायत दर्ज कराई की गई. उसके आधार पर जांच करके कार्रवाई की जाएगी.

परिवारवालों का आरोप है कि पैसे के लेनदेन का विवाद रिश्तेदारों से चल रहा था. जिसके चलते हत्या की गई है. परिवार का कहना है कि लोनी में क्राइम लगातार बढ़ता जा रहा है और व्यापार करना मुश्किल हो रहा है.

Advertisement

व्यापारियों का आरोप है कि लोनी में आए दिन वारदात होती रहती हैं. लूट और हत्या के मामले गाजियाबाद के लोनी इलाके में आम हो गए हैं.

Advertisement
Advertisement