scorecardresearch
 

ग्रेटर नोएडा: जमीन विवाद के चलते परिवार पर हमला, पति-पत्नी घायल

उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में जमीन विवाद के चलते एक भाई के बेटे ने अपने साथियों के साथ मिलकर लाठी-डंडों से अपने चचेरे भाई के घर पर हमला कर दिया. हमले में एक महिला समेत कुल 3 लोग घायल हो गए.

Advertisement
X
हमले में घायल कपिल चमन (फोटो-अनुज मिश्रा)
हमले में घायल कपिल चमन (फोटो-अनुज मिश्रा)

Advertisement

  • पीड़ित परिवार का आरोप- लाठी-डंडों से किया हमला
  • हमले में पति-पत्नी गंभीर रूप से घायल

उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में जमीन विवाद के चलते एक भाई के बेटे ने अपने साथियों के साथ मिलकर लाठी-डंडों से अपने चचेरे भाई के घर पर हमला कर दिया. हमले में एक महिला समेत कुल 3 लोग घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. घायल कपिल चमन का अपने चचेरे भाइयों से पारिवारिक जमीन को लेकर विवाद चल रहा है.

विवाद को लेकर कई बार पंचायत भी हुई लेकिन देर रात घायलों का चचेरा भाई i10 कार में अपने कुछ साथियों के साथ पीड़ित पक्ष के घर पहुंच गया. घर पहुंचकर पहले तो उसने गालियां दीं और जब परिवार ने इसका विरोध किया तो उसने उन पर हमला कर दिया. हमले में कपिल चमन और उसकी पत्नी रेखा गंभीर रूप से घायल हो गए. पीड़ित परिवार बादलपुर कोतवाली इलाके के हाथीपुर खेड़ा गांव का रहने वाला है.

Advertisement

पीड़ित परिवार का आरोप है कि उन पर लाठी-डंडों से हमला किया गया. पीड़ित परिवार ने 100 नंबर पर कॉल करके पुलिस को हमले की सूचना दी. परिवार का यह भी आरोप है कि पुलिस मौके पर देर से पहुंची. घायलों को दादरी के मोहन स्वरूप अस्पताल में भर्ती कराया गया. एक की हालत गंभीर बनी हुई है जिसे आईसीयू में रखा गया है.

पीड़ित का आरोप कि पुलिस से शिकायत करने के बाद भी अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है. वहीं पुलिस का कहना है कि मामला आपसी विवाद का है जिसको लेकर तहरीर के आधार पर जांच शुरू हो गई है.

Advertisement
Advertisement