scorecardresearch
 

यूपी निकाय चुनाव में सोशल मीडिया पर पैनी नजर, ग्रुप में किया प्रचार तो होगी जेल

यूपी में हो रहे स्थानीय निकाय चुनाव के मद्देनजर चुनाव आयोग ने एक नई गाइड लाइन जारी की है. इसके तहत सोशल मीडिया से जुड़े फेसबुक या व्हाट्सएप के किसी भी ग्रुप में प्रत्याशियों के प्रचार-प्रसार पर पूरी तरह रोक लगा दी गई है. यदि कोई प्रत्याशी ऐसा करता है, तो उसके साथ ही ग्रुप के एडमिन को भी जेल जाना पड़ सकता है.

Advertisement
X
सोशल मीडिया के लिए नई गाइड लाइन
सोशल मीडिया के लिए नई गाइड लाइन

Advertisement

यूपी में हो रहे स्थानीय निकाय चुनाव के मद्देनजर चुनाव आयोग ने एक नई गाइड लाइन जारी की है. इसके तहत सोशल मीडिया से जुड़े फेसबुक या व्हाट्सएप के किसी भी ग्रुप में प्रत्याशियों के प्रचार-प्रसार पर पूरी तरह रोक लगा दी गई है. यदि कोई प्रत्याशी ऐसा करता है, तो उसके साथ ही ग्रुप के एडमिन को भी जेल जाना पड़ सकता है.

चुनाव आयोग ने सूबे के हर जिले के पुलिस अधीक्षकों को फेसबुक या व्हाट्सएप ग्रुप में चुनाव के मुद्दे पर किसी भी वाद-विवाद और चर्चा, बहस की मॉनिटरिंग के बाद संबंधित निर्देश जारी किए हैं. इसके साथ उन्होंने कहा गया है कि ऐसी स्थिति में वे आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करके कानूनी कार्रवाही कर सकते हैं.

बताते चलें कि बीते दिन ही यूपी में निकाय चुनावों की घोषणा के साथ ही अधिसूचना जारी की गई है. इसके साथ ही आचार संहिता लागू हो गई है. निकाय चुनाव 32 दिनों में संपन्न कराया जाएगा. चुनाव तीन चरणों में होंगे और मतगणना 1 दिसंबर को होगी. राज्य निर्वाचन आयुक्त एसके अग्रवाल ने इस संबंध में दिशा-निर्देश जारी किए.

Advertisement

उन्होंने कहा कि सभी 16 नगर निगमों में ईवीएम और अन्य में पेपर बैलट से मतदान कराया जाएगा. सूबे के 16 नगर निगम, 198 नगर पालिका परिषद और 439 नगर पंचायतों में चुनाव तीन चरणों में संपन्न होगी. वोटों की गिनती 1 दिसंबर को होगी. 22 नवंबर को 24, 26 नवंबर को 25 और 29 नवंबर को 26 जिलों में मतदान होगा.

निवार्चन आयुक्त ने बताया कि 22 नवंबर को प्रथम चरण में जिन जिलों में चुनाव होगा, उनमें शामली, मेरठ, हापुड़, बिजनौर, बदायूं, हाथरस, कासगंज, आगरा, कानपुर, जालौन, हमीरपुर, चित्रकूट, कौशांबी, प्रतापगढ़, उन्नाव, हरदोई, अमेठी, फैजाबाद, गोंडा, बस्ती, गोरखपुर, आजमगढ़, गाजीपुर और सोनभद्र शामिल हैं.

निवार्चन आयोग के अनुसार, दूसरे चरण में 26 नवंबर को लखनऊ, मुजफ्फरनगर, गाजियाबाद, गौतमबुद्घनगर, अमरोहा, रामपुर, पीलीभीत, शाहजहांपुर, अलीगढ़, मथुरा, मैनपुरी, फरु खाबाद, इटावा, ललितपुर, बांदा, इलाहाबाद, सुल्तानपुर, अंबेडकरनगर, बहराइच, श्रावस्ती, संतकबीरनगर, देवरिया, बलिया, वाराणसी और भदोही में मतदान होगा.

उन्होंने बताया कि 29 नवंबर को तीसरे चरण में सहारनपुर, बागपत, बुलंदशहर, मुरादाबाद, संभल, बरेली, एटा, फिरोजाबाद, कन्नौज, औरैया, कानपुर देहात, झांसी, महोबा, फतेहपुर, रायबरेली, सीतापुर, लखीमपुर खीरी, बाराबंकी, बलरामपुर, सिद्घार्थनगर, महराजगंज, कुशीनगर, मऊ, चंदौली, जौनपुर और मिर्जापुर में मतदान होगा.

Advertisement
Advertisement