scorecardresearch
 

यूपी की 'सोती पुलिस' ढूंढने निकले थे DGP, जाम में फंस गए और खाली हाथ घर लौटे

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में औचक निरीक्षण करने निकले डीजीपी ओपी सिंह 45 मिनट तक जाम में फंसे रहे. जाम में फंसने के कारण वे बिना निरीक्षण किए ही वापस अपने आवास लौट गए.

Advertisement
X
यूपी की सोती पुलिस (फोटो- नीलांशु शुक्ला)
यूपी की सोती पुलिस (फोटो- नीलांशु शुक्ला)

Advertisement

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आजतक की खबर 'सोती पुलिस' की पड़ताल करने निकले पुलिस के मुखिया ओपी सिंह आधी रात भीषण जाम में ऐसे फंसे कि आधे रास्ते से वापस अपने घर लौट गए. डीजीपी ओपी सिंह बीती रात राजधानी की सड़कों पर औचक निरीक्षण के लिए निकले थे. एसएसपी सहित एसपी सब हरकत में आ गए, लेकिन औचक निरीक्षण के दौरान डीजीपी साहब भीषण जाम में फंस गए. वह लगभग 45 मिनट जाम में फंसे रहे. जाम में फंसने के कारण ओपी सिंह बिना निरीक्षण किए वापस आवास लौट गए.

देर रात चौकी पहुंचकर ली मीटिंग

डीजीपी ओपी सिंह देर रात राजधानी की सड़कों पर पुलिसकर्मियों की मुस्तैदी चेक करने के लिए  निरीक्षण पर निकले थे. सबसे पहले डीजीपी पुराने लखनऊ के पाटानाला चौकी पहुंचे. यहां पहले से मौजूद चौकी इंचार्ज बैठकर मीटिंग कर रहे थे. डीजीपी ने उनसे सुरक्षा की जानकारी ली और आने वाले त्योहार पर मुस्तैद रहने की नसीहत दी.

Advertisement

जब डीजीपी निरीक्षण के दौरान फंसे भीषण जाम में

डीजीपी ओपी सिंह पाटानाला से निकलकर शहीद पथ पहुंचे. यहां पर वह लंबे जाम में फंस गए. लगभग 45 मिनट प्रदेश के पुलिस मुखिया जाम में फंसे रहे. दूर-दूर तक ना ही कोई पुलिस वाला और ना ही कोई ट्रैफिक पुलिस नजर आया. काफी मशक्कत के बाद डीजीपी के कमांडो ने खुद ट्रक को हटवाकर जाम से थोड़ी राहत दिलवाई.जिसके बाद औचक निरीक्षण बीच मे छोड़कर ओपी सिंह शहीद पथ से उतरकर इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान के रास्ते से अपने आवास पहुंचे.

पहले से पुलिस थी मुस्तैद

लखनऊ में पुलिसकर्मियों को देर रात यह सूचना मिली कि डीजीपी आज कई जगह का औचक निरीक्षण कर सकते हैं. हालांकि औचक निरीक्षण सिर्फ नाम का ही दिखा क्योंकि जहां-जहां से डीजीपी साहब गुजरे वहां सीओ से लेकर एसओ तक पहले से मौजूद रहे. अमूमन चौराहों पर इक्का-दुक्का दिखने वाले सिपाही के साथ सीओ और एसओ भी मौजूद थे तो इससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि औचक निरीक्षण केवल नाम का था.

Advertisement
Advertisement