scorecardresearch
 

मथुरा: विदेशी मूल की महिला से रेप के मामले में 2 सिपाहियों पर मामला दर्ज

विदेशी मूल की महिला की शिकायत के बाद दोनों सिपाहियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

Advertisement

  • अश्लील वीडियो के सहारे सिपाही कर रहा था ब्लैकमेल
  • विदेशी महिला की शिकायत के बाद एफआईआर दर्ज

उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में विदेशी मूल की एक महिला के साथ बलात्कार का मामला सामने आया है. आरोप है कि यूपी पुलिस के दो सिपाहियों ने विदेशी मूल की महिला की वीजा अवधि बढ़वाने के बहाने लखनऊ ले जाकर बलात्कार किया. फिलहाल दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. दोनों आरोपियों में से एक सिपाही जीआरपी में तैनात है जबकि दूसरा इंटेलिजेंस ब्यूरो में है.

जानकारी के मुताबिक किर्गिस्तान की रहने वाली एक महिला ने 4 साल पहले हाथरस के एक लड़के से शादी की थी. विदेशी मूल महिला को भारत की नागरिकता भी मिल गई थी. जानकारी के मुताबिक नागरिकता मिलने से पहले उसे अपना वीजा बढ़ाए जाने की जरूरत थी. उसी दौरान उसकी मुलाकात सिपाही धर्मेद्र से हुई. धर्मेंद्र उसके वीजा की अवधि बढ़वाने के नाम पर उसे लखनऊ ले गया. जहां उसके साथ दुष्कर्म करने के बाद उसका अश्लील वीडियो भी बना लिया.

Advertisement

महिला का अश्लील वीडियो बनाया

इस वीडियो के बल पर आरोप यह है कि वह महिला को लगातार ब्लैकमेल कर रहा था. पिछले दिनों इसी वीडियो के बल पर ब्लैकमेल करते हुए वह महिला को मथुरा के एक होटल में ले गया. जहां उसने अपने साथी इंटेलिजेंस ब्यूरो में काम करने वाले आकाश पंवार को बुलाया और फिर होटल में उसके साथ दुष्कर्म किया.

जब महिला इन लोगों के चंगुल से छूटकर घर वापस पहुंची तो उसने अपनी आपबीती लोगों को बताई. विदेशी मूल की महिला ने पुलिस थाने में शिकायत की. ये मामला जब जिले के कप्तान तक पहुंचा तो उन्होंने शुरुआती जांच के बाद दोनों सिपाहियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने का आदेश दे दिया.

Advertisement
Advertisement