उत्तर प्रदेश के शामली जिले के एक कॉलेज कैंपस में हुई चाकूबाजी में घायल हुए युवक की दिवाली के दिन यानी रविवार को दिल्ली में इलाज के दौरान मौत हो गई. अब पुलिस इस मामले को हत्या की धारा में दर्ज करने की तैयारी में है. बता दें कि पिछले हफ्ते कैराना के विजय सिंह पथिक कॉलेज में छात्रा से छेड़खानी के मामले में जमकर चाकूबाजी हुई थी. आरोपी ने छात्रा के भाई के पेट में चाकू घोंप दिया था.
पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद होने के बाद पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था, जबकि घायल युवक को गंभीर हालत के चलते मेरठ के बाद दिल्ली रेफर कर दिया गया था. वहीं, दिल्ली में रविवार रात घायल युवक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.
23 अक्टूबर की घटना
यह पूरा मामला 23 अक्टूबर बुधवार दोपहर करीब 12:15 बजे का है. मामले में अगले दिन छात्रा के पिता की ओर से हिंगोखेड़ी निवासी आरोपी अनुज के खिलाफ जानलेवा हमला व छात्रा के साथ छेड़छाड़ के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया गया था. वहीं, कोतवाली प्रभारी यशपाल धामा का कहना है कि मामले में मुकदमा दर्ज एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था. अब ये मामला की हत्या की धारा में दर्ज किया जाएगा.
बिना ड्रेस के एंट्री कैसे हुई?
पिछले दिनों विजय सिंह पथिक कॉलेज एडमिनिस्ट्रेशन ने दावा किया था कि बिना ड्रेस के कॉलेज में छात्रों की एंट्री नहीं होगी, किसी को भी एंट्री नहीं दिया जाएगा, लेकिन इस घटना ने कॉलेज प्रशासन के दावों की पोल खोल दी. सीसीटीवी फुटेज में साफ नजर आ रहा है कि मौके पर मौजूद छात्र ड्रेस में नहीं हैं.