उत्तर प्रदेश में पुलिस लगातार अपराधियों की धड़पकड़ कर रही है. इस दौरान पुलिस की बदमाशों के साथ समय-समय पर मुठभेड़ भी होती रही है. इसी क्रम में यूपी पुलिस की एक इनामी बदमाश के साथ मुठभेड़ हो गई, जिसमें बदमाश मारा गया.
उत्तर प्रदेश एसटीएफ की नोएडा यूनिट और गाजियाबाद पुलिस की थाना साहिबाबाद क्षेत्र के अंतर्गत बदमाशों के साथ मुठभेड़ हुई. घटना गुरुवार को आधी रात के वक्त हुई है. जिसमें बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की. इस दौरान पुलिस ने भी अपनी आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई करते हुए फायरिंग की. पुलिस की फायरिंग से एक बदमाश को गोली लग गई. जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया. हालांकि डॉक्टरों ने उसे वहां मृत घोषित कर दिया.
पुलिस ने बताया कि मृतक बदमाश की पहचान मेहरबान के रूप में हुई है. यह बदमाश ग्रेटर नोएडा के थाना जारचा क्षेत्र में हुई 65 लाख रुपये की लूट के मामले का वांछित अपराधी था. साथ ही इस बदमाश पर 1 लाख का इनाम भी घोषित हो रखा था. यही नहीं, मेहरबान पर हत्या और लूट के भी लगभग 30 मुकदमे दर्ज है. हत्या के एक मुकदमे में मेहरबान को उम्रकैद की सजा भी मिल चुकी है.
बता दें कि मेहरबान के साथ हुई इस मुठभेड़ में एसटीएफ के 2 लोग घायल हो गए है. इन्हें उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है.