उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में एटीएस की टीम ने देवबंद में छापेमारी कर एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया है. इसके पास से फर्जी आधार कार्ड, वोटर कार्ड और अन्य दस्तावेज बरामद हुए हैं. पुलिस हिरासत में संदिग्ध से पूछताछ की जा रही है. संदिग्ध युवक मूल रूप से म्यांमार का रहने वाला है, जो किराए के मकान में रह रहा था.
सहारनपुर के एसएसपी बबलू कुमार ने बताया कि संदिग्ध का नाम जुनैद है. वह देवबंद से फर्जी दस्तावेजों के आधार पर अपना पासपोर्ट बनवाना चाहता था. एटीएस और अन्य सुरक्षा एजेंसी जुनैद से पूछताछ कर रही हैं. संदिग्ध ने पिछले साल पासपोर्ट के लिये आवेदन किया था. उस दौरान प्रक्रिया के तहत उसके दस्तावेजों की जांच की गई.
इसके प्रपत्रों की जांच में पता चला कि जुनैद पिछले कुछ समय से ही दारूल उलूम के पास स्थित एहसान बिल्डिंग में किराए पर रहा है. पुलिस ने जब इसकी बारीकी से जांच की तो पता चला कि जुनैद मूलरूप से म्यांमार का रहने वाला है. उसने फर्जी आधार कार्ड और अन्य दस्तावेजों के आधार पर पासपोर्ट के लिए आवेदन किया था.
एसएसपी ने बताया कि संदिग्ध जुनैद से पूछताछ का सिलसिला जारी है. उसके फर्जी दस्तावेज बनवाने में किन लोगों का हाथ रहा और किन लोगों ने उसकी सहायता की उन पर भी कार्यवाही की जायेगी. देवबंद में फर्जी पासपोर्ट मिलने का सिलसिला लगातार जारी है. इसके बाद सक्रिय एटीएस वहां पर लगातार छापेमारी कर रही है.
बताते चलें कि आतंकी इनपुट मिलने के बाद देबवंद में एटीएस ने कई मदरसों में छापेमारी की थी. एटीएस टीम ने छह संदिग्ध युवकों को हिरासत में लिया था. युवकों को हिरासत में लेकर देवबंद के गेस्ट हाउस में एटीएस टीम ने पूछताछ किया था. हिरासत में लिए गए सभी युवक मदरसों के छात्र बताए गए थे.
इससे पहले जनवरी में एटीएस ने फर्जी पासपोर्ट जारी कराने वाले दो आरोपियों को देवबंद से गिरफ्तार किया था. इसके साथ ही एक बांग्लादेशी आतंकी अब्दुला की गिरफ्तारी हुई थी. इस आतंकी के पास से फर्जी पते पर बनवाये गये दो आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, मतदाता पहचान पत्र और कई अहम दस्तावेज बरामद हुए थे.