scorecardresearch
 

पुलिस इंस्पेक्टर के बेटे की गोली मारकर हत्या

यूपी के मेरठ में मंगलवार देर रात अपराध निरोधी शाखा के इंस्पेक्टर कुंवरपाल सिंह के बेटे अंकुर की गोली मार कर हत्या कर दी गई. अंकुर को बचाने आए होमगार्ड के जवान को भी बदमाशों ने गोली मारकर घायल कर दिया. पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज करके जांच शुरू कर दिया है. फिलहाल हत्या की वजह साफ नहीं हुई है.

Advertisement
X
यूपी के मेरठ में घटी घटना
यूपी के मेरठ में घटी घटना

यूपी के मेरठ में मंगलवार देर रात अपराध निरोधी शाखा के इंस्पेक्टर कुंवरपाल सिंह के बेटे अंकुर की गोली मार कर हत्या कर दी गई. अंकुर को बचाने आए होमगार्ड के जवान को भी बदमाशों ने गोली मारकर घायल कर दिया. पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज करके जांच शुरू कर दिया है. फिलहाल हत्या की वजह साफ नहीं हुई है.

जानकारी के मुताबिक, अपराध शाखा के इंस्पेक्टर कुंवरपाल सिंह का परिवार गंगानगर की राधा गार्डन कलोनी के ए-वन पकेट में रहता है. उनका 29 साल का बेटा अंकुर बंसला यूनिवर्सिटी में मास्टर ऑफ ह्यूमन रिसोर्स डेवलपमेंट का छात्र था. मंगलवार रात करीब 11.40 बजे वह अपनी कार से ब्रेड लेने के लिए घर से निकला.

होमगार्ड के जवान को मारी गोली
पीएनबी एटीएम से थोड़ा आगे चलकर अब्बा साईं ट्रस्ट मंदिर के समीप उसे बदमाशों ने कार से उतार कर गोली मार दी. वहां से गुजर रहे होमगार्ड के जवान संजय शर्मा ने घायल अंकुर को सड़क पर कार के आगे तड़पता हुआ देखा तो बाइक रोक ली. जैसे ही उसने उसको उठाने का प्रयास किया, बदमाशों ने उसे भी गोली मार दी.

वारदात के बाद फरार हुए बदमाश
बदमाशों की कार अंकुर की कार के पीछे खड़ी थी. इसमें तीन बदमाश सवार थे. वारदात के बाद बदमाश फरार हो गए. संजय ने अपने परिजनों को फोन किया. परिजनों के आने के बाद वह घायल अवस्था में उनके साथ गंगानगर थाने पर पहुंचा और पूरी घटना की जानकारी दी. अंकुर को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया.

Advertisement
Advertisement