scorecardresearch
 

UP पुलिस का ऑपरेशन क्लीन: मुख्तार के 100 लोगों पर गैंगस्टर एक्ट, अतीक पर भी शिकंजा

योगी सरकार ने ऑपरेशन क्लीन शुरू किया है. यूपी के टॉप बदमाशों की लिस्ट तैयार की गई है. माफिया मुख्तार अंसारी का नाम इसमें सबसे ऊपर है. अतीक अहमद भी पुलिस के निशाने पर है.

Advertisement
X
मुख्तार अंसारी और अतीक अहमद (फाइल फोटो)
मुख्तार अंसारी और अतीक अहमद (फाइल फोटो)

Advertisement

  • एक्शन में आई यूपी पुलिस, बदमाशों की लिस्ट तैयार
  • मुख्तार, अतीक अहमद, सुंदर भाटी पर हुई कार्रवाई

कानपुर मामले में उत्तर प्रदेश पुलिस और सरकार की किरकिरी के बाद अब बदमाशों पर पलटवार की तैयारी है. योगी सरकार ने ऑपरेशन क्लीन शुरू किया है. यूपी के टॉप बदमाशों की अब सरकार अच्छे से खबर लेगी. एनसीआर के नोएडा और ग्रेटर नोएडा में तो पुलिस एक्शन में आ गई है और गैंगस्टरों पर शिकंजा कस दिया गया है.

कानपुर के बिकरू गांव में चार रोज पहले कुख्यात गैंगस्टर विकास दुबे ने जो तांडव मचाया वो यूपी पुलिस के इतिहास का काला अध्याय बन गया है. एक गैंगस्टर को दबोचने में आठ पुलिसवालों की शहादत के बाद अब योगी सरकार फुल एक्शन में आई है. कानून व्यवस्था को लंबे अरसे से ठेंगा दिखाते आ रहे बदमाशों की अब खैर नहीं.

Advertisement

विकास दुबे के करीबी जय बाजपेयी की हैं तीनों लावारिस कारें, STF कर रही पूछताछ

खुद यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के आला अधिकारियों को माफिया और गैंगस्टरों पर हल्ला बोल के सख्त निर्देश दिए हैं. पुलिस को खुली छूट दी गई है. मकसद एक ही है, हर हाल में किसी भी हालत में बड़े अपराधियों पर पूरी तरह से नकेल कसनी है. इसके लिए यूपी पुलिस ने ऑपरेशन क्लीन शुरू किया है.

50 घंटे में 5 गुना बढ़ा विकास दुबे पर इनाम, 40 टीमें कर रही हैं तलाश

यूपी के टॉप बदमाशों की लिस्ट तैयार की गई है. माफिया मुख्तार अंसारी का नाम इसमें सबसे ऊपर है. मुख्तार अंसारी की पचास अवैध संपत्तियां जब्त हो चुकी हैं. उसके अवैध कारोबार को नेस्तनाबूद किया गया है. मुख्तार अंसारी के सौ लोगों पर गैंगस्टर एक्ट लगाया गया है. अतीक अहमद भी पुलिस के निशाने पर है.

पूछताछ में विकास दुबे ने लिया था दो BJP विधायकों का नाम, सामने आया वीडियो

पूरे यूपी में पुलिस के हल्ला बोल का असर नोएडा ग्रेटर नोएडा में भी दिख रहा है. कुख्यात सुंदर भाटी के दो खेत कुर्क किए गए. पुलिस ने खेत में बोर्ड लगा दिया है. ये कार्रवाई ग्रेटर नोएडा के रामपुर गांव मे की गई. सुंदर भाटी गिरोह के गुर्गे सत्यवीर बैंसला के 3 प्लॉट भी कुर्क किए गए. इनकी कीमत ढाई करोड़ से ऊपर है.

Advertisement
Advertisement