यूपी के फिरोजाबाद जिले में ड्यूटी पर तैनात दरोगा को तीन बदमाशों ने गोली मार दी. उसे गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. इस वारदात की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे अफसरों ने घटना के जांच के आदेश दिए हैं. पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है.
जानकारी के मुताबिक, जिले के थाना नारखी इलाके के रजावली चौराहे पर सब इंस्पेक्टर राजवीर सिंह की ड्यूटी लगी हुई थी. सुबह के समय उन्होंने एक सफेद रंग की बाइक रोकने का प्रयास किया, तो बदमाशों ने दोरागा के ऊपर गाड़ी चढ़ा दी. इसके बाद बदमाशों ने उन पर तड़ातड़ गोलियां चला कर मौके से फरार हो गए.
इस घटना के बाद गंभीर रूप से घायल राजवीर सिंह को आगरा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. वहां उनका इलाज चल रहा है, लेकिन हालत नाजुक बनी हुई है. टंडूला के सीओ श्री भगवान ने बताया कि दरोगा को गोली मारकर बदमाश मौके से फरार हो गए. उनकी तलाश के लिए पुलिस की कई टीमें गठित की गई हैं.