scorecardresearch
 

UP: रिश्वत लेते पकड़े गए रामपुर के दारोगा, कोर्ट में बयान के लिए दहेज पीड़िता से की थी डिमांड

उत्तर प्रदेश के जनपद रामपुर में एक दारोगा ने दहेज और रेप पीड़ित पक्ष के लोगों से ही अदालत में बयान दिलाने के नाम पर 20 हजार रुपए की रिश्वत की मांग कर डाली. इस सब का नतीजा यह हुआ की एंटी करप्शन की टीम ने दारोगा को रंगे हाथ पकड़ कर अपने शिकंजे में दबोच लिया है.

Advertisement
X
Police Daroga Caught in Bribery case
Police Daroga Caught in Bribery case
स्टोरी हाइलाइट्स
  • रिश्वत लेते पकड़े गए दारोगा
  • कोर्ट में बयान के लिए दहेज पीड़िता से मांगी रिश्वत

उत्तर प्रदेश पुलिस एक बार फिर सवालों के घेरे में है. दरअसल, जनपद रामपुर में एक दारोगा ने दहेज और रेप पीड़ित पक्ष के लोगों से ही अदालत में बयान दिलाने के नाम पर 20 हजार रुपए की रिश्वत की मांग कर डाली. इस सब का नतीजा यह हुआ की एंटी करप्शन की टीम ने दारोगा को रंगे हाथ पकड़ कर अपने शिकंजे में दबोच लिया है.

Advertisement

शिकायतकर्ता मोहम्मद रशीद ने अपनी बहन नसीम जहां का मुकदमा थाना स्वार में दहेज कानून एक्ट की धारा 376डी, 377, 313, 498ए, आईपीसी 3/4 के तहत लिखवाया था. मामले में दारोगा सुकेंद्र कुमार इसकी तफ्तीश कर रहे थे. तफ्तीश में कोर्ट में नसीम जहां के बयान कराने थे. तो उसका  बयान कराने के लिए दारोगा कुमार ने पैसों की डिमांड कर डाली.

यहां लड़की के भाई से 20 हजार रुपये पर बात हुई थी. एंटी करप्शन निरीक्षक अंजू भदौरिया ने बताया कि यहां 20 हजार रुपये लेते हुए हमने दारोगा को रंगे हाथ पकड़ लिया. इसके बाद उसे थाना सिविल लाइंस लेकर आए क्योंकि स्वार में जहां हमने पकड़ा था वहां बहुत ज्यादा भीड़ भाड़ वाली मार्केट थी और सुरक्षा व्यवस्था नहीं हो सकती थी. यहां शांति व्यवस्था भंग होने की संभावना थी जिसके चलते हम उसे थाना सिविल लाइन लेकर आए.

Advertisement

एंटी करप्शन निरीक्षक अंजू भदौरिया ने कहा कि मामले में लीगल कार्रवाई की जा रही है. इन पर लड़की के बयान कराने को लेकर 20 हजार रुपे रिश्वत मांगने का आरोप था. एक ही  शिकायत थी उसी को हमने ट्रैप किया है. 


 

Advertisement
Advertisement