उत्तर प्रदेश के संभल में थाना नखासा इलाके में सोमवार को पुलिस और गो तस्करों के बीच मुठभेड़ हुई. जिसमें एक पुलिस कांस्टेबल और एक गो तस्कर के घायल होने की खबर है, वहीं दो तस्कर मौके से फरार बताए जा रहे हैं. मुठभेड़ में घायल हुए पुलिसकर्मी और गो तस्कर को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बताया जा रहा है कि चेकिंग के दौरान पुलिस और गो तस्करों की बीच मुठभेड़ हुई. इस दौरान पुलिस कांस्टेबल अतुल कुमार और गो तस्कर कदीर गोली लगने से घायल हो गए हैं. मुठभेड़ की खबर मिलने के बाद एएसपी पंकज कुमार और सीओ सरोज के साथ भारी पुलिसबल मौके पर पहुंचे और घायल तस्कर को गिरफ्तार कर लिया.
एएसपी पंकज कुमार ने बताया कि एक मोटर साइकिल पर सवार दो गो तस्कर फरार हो गए हैं. वहीं मौके से एक तमंचा, चार कारतूस, एक मोटर साइकिल के साथ मांस बरामद हुआ है. फिलहाल घायल पुलिस कांस्टेबल अतुल कुमार और गो तस्कर कदीर का अस्पताल में इलाज चल रहा है.
Sambhal: One police constable injured in encounter between police and cow smuggler. ASP Sambhal says, "Three criminals fired at the police, one out of the three criminals is a cow smuggler from Rampur, we've arrested him. one police constable was injured in firing by criminals" pic.twitter.com/QBgsuz7B2A
— ANI UP (@ANINewsUP) June 3, 2019
बता दें कि मई महीने में नोएडा पुलिस ने लंबे समय से फरार 25-25 हजार के इनामी 3 गो तस्करों को गिरफ्तार किया था. इनके कब्जे से तीन तमंचे सहित 10 जिंदा कारतूस बरामद हुए थे. इन तस्करों पर बुलंदशहर पुलिस ने 25-25 हजार का इनाम घोषित किया था.