scorecardresearch
 

यूपी: पुलिस के साथ मुठभेड़ में एक गो तस्कर गिरफ्तार, दो फरार, कांस्टेबल घायल

यूपी के संभल में सोमवार को पुलिस और गो तस्करों के बीच मुठभेड़ में एक पुलिस कांस्टेबल और एक गो तस्कर के घायल होने की खबर है, वहीं दो तस्कर मौके से फरार बताए जा रहे हैं.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर (इंडिया टुडे आर्काइव)
प्रतीकात्मक तस्वीर (इंडिया टुडे आर्काइव)

Advertisement

उत्तर प्रदेश के संभल में थाना नखासा इलाके में सोमवार को पुलिस और गो तस्करों के बीच मुठभेड़ हुई. जिसमें एक पुलिस कांस्टेबल और एक गो तस्कर के घायल होने की खबर है, वहीं दो तस्कर मौके से फरार बताए जा रहे हैं. मुठभेड़ में घायल हुए पुलिसकर्मी और गो तस्कर को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

बताया जा रहा है कि चेकिंग के दौरान पुलिस और गो तस्करों की बीच मुठभेड़ हुई. इस दौरान पुलिस कांस्टेबल अतुल कुमार और गो तस्कर कदीर गोली लगने से घायल हो गए हैं. मुठभेड़ की खबर मिलने के बाद एएसपी पंकज कुमार और सीओ सरोज के साथ भारी पुलिसबल मौके पर पहुंचे और घायल तस्कर को गिरफ्तार कर लिया.

एएसपी पंकज कुमार ने बताया कि एक मोटर साइकिल पर सवार दो गो तस्कर फरार हो गए हैं. वहीं मौके से एक तमंचा, चार कारतूस, एक मोटर साइकिल के साथ मांस बरामद हुआ है. फिलहाल घायल पुलिस कांस्टेबल अतुल कुमार और गो तस्कर कदीर का अस्पताल में इलाज चल रहा है.

Advertisement

बता दें कि मई महीने में नोएडा पुलिस ने लंबे समय से फरार 25-25 हजार के इनामी 3 गो तस्करों को गिरफ्तार किया था. इनके कब्जे से तीन तमंचे सहित 10 जिंदा कारतूस बरामद हुए थे. इन तस्करों पर बुलंदशहर पुलिस ने 25-25 हजार का इनाम घोषित किया था.

Advertisement
Advertisement