scorecardresearch
 

उन्नाव के बाद लखनऊ और कानपुर में बेटियों के साथ रेप, कांग्रेस ने CM से मांगा इस्तीफा

हैदराबाद और उन्नाव के बाद अब लखनऊ और कानपुर की दो घटनाओं ने यूपी में कानून और व्यवस्था की स्थिति पर सवालिया निशान लगा दिया है. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में शनिवार को 18 वर्षीय लड़की ने जहर खाकर जान देने की कोशिश की.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

Advertisement

  • एक बेटी ने दे दी जान
  • दूसरी का चल रहा इलाज

बेटियों और महिलाओं के खिलाफ जघन्य अपराधों को लेकर देश भर में आक्रोश है. हैदराबाद के आरोपियों के एनकाउंटर के बाद उन्नाव पीड़िता की मौत के बाद उत्तर प्रदेश सरकार और पुलिस आलोचनाओं के घेरे में है, फिर भी ऐसी घटनाएं सामने आ रही हैं. हैदराबाद और उन्नाव के बाद अब लखनऊ और कानपुर की दो घटनाओं ने यूपी में कानून और व्यवस्था की स्थिति पर सवालिया निशान लगा दिया है.

राजधानी लखनऊ में शनिवार को 18 वर्षीय लड़की ने जहर खाकर जान देने की कोशिश की. आरोप है कि इस लड़की के साथ उसी के घर पर मूक बधिर मां के सामने रेप किया गया. पीड़ित लड़की का लखनऊ के ट्रॉमा सेंटर में इलाज चल रहा है. उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.

Advertisement

पीड़ित लड़की के करीबी रिश्तेदार ने बताया कि शनिवार को गांव में पड़ोस में रहने वाला सर्वेश नाम का शख्स लड़की के घर में घुस गया और उसके साथ रेप किया. उस वक्त घर में लड़की की मूक बधिर मां भी मौजूद थी. बाद में लड़की ने जहर खा कर जान देने की कोशिश की.    

इस संबंध में पुलिस अधीक्षक (एसपी) राजेश श्रीवास्तव ने बताया कि आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है. पीड़ित लड़की का इलाज चल रहा है और वो खतरे से बाहर है. जांच की जा रही है.

कानपुर में नाबालिग से गैंगरेप

शनिवार को ही कानपुर में एक अन्य घटना में 17 वर्षीय लड़की ने अपने रिश्तेदार के घर पर खुदकुशी कर ली. आरोप है कि इस लड़की को नवंबर में अगवा करने के बाद इसके साथ गैंग रेप किया गया था. पुलिस ने पहले सिर्फ अपहरण का मामला दर्ज किया था. लड़की की खुदकुशी के बाद पुलिस ने एफआईआर में आईपीसी की धारा 376 (रेप) के आरोप को जोड़ा है.  

एडीजी ने किया कानपुर का दौरा

कानपुर जोन के एडीजी प्रेम प्रकाश ने जांच के लिए शनिवार को कानपुर देहात का दौरा किया. एडीजी प्रेम प्रकाश ने बताया कि मुख्य आरोपी सनी समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. अगर जांच में स्थानीय पुलिस की कोई लापरवाही पाई जाती है तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement

पीड़िता के घर पहुंचे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष

उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू शनिवार को पीड़ित लड़की के घर पहुंचे. लल्लू ने दावा किया कि उत्तर प्रदेश की बीजेपी सरकार महिलाओं को सुरक्षा देने में नाकाम रही है. लल्लू ने प्रदेश में बढ़ती आपराधिक घटनाओं का हवाला देते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से इस्तीफा देने की मांग की.

Advertisement
Advertisement