scorecardresearch
 

बेटा गेहूं चुराकर बेच आया तो बाप ने जंगले से उल्टा लटकाकर पीटा

जगनेर थाना इलाके में एक हैरान कर देने वाला वीडियो वायरल हुआ है. जहां पर एक पिता अपने बेटे को जंगले से उल्टा लटका कर पीट रहा है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.

Advertisement
X
बेरहम पिता ने बेटे उल्टा लटका कर पीटा (Photo Aajtak)
बेरहम पिता ने बेटे उल्टा लटका कर पीटा (Photo Aajtak)

Advertisement

  • बेटे ने घर से चुराया एक किलो गेहूं
  • पिता ने क्रूरता की सारी हदें पार की

उत्तर प्रदेश के आगरा से करीब 70 किलोमीटर दूर जगनेर थाना इलाके में एक हैरान कर देने वाली तस्वीर सामने आई है. जहां पर एक बेरहम पिता ने अपने बेटे को बड़ी क्रूरता से साथ पीटा. जिसने भी यह मंजर देखा वो सहम गया. यह मामला थाना क्षेत्र के मेवली गांव का है. इस वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि गुड्डू खान अपने 11 साल के बेटे रमजानी को रस्सी से जंगले में उल्टा लटकाकर पीट रहा है.

गुड्डू खान अपने बच्चे को लगातार पीटे जा रहा है और बच्चा चीख रहा है , बचने के लिए चिल्ला रहा है. लेकिन वो चाहकर भी कहीं नहीं भाग सकता है. क्योंकि उसे रस्सी से बांधकर जंगले से उल्टा लटका रखा है. गुड्डू खान की इस बेरहमी का पड़ोस में रहने वाले लोगों ने वीडियो बना लिया और अब यह वीडियो आगरा पुलिस के पास पहुंच चुका है.

Advertisement

पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया

जगनेर थाना पुलिस ने उपनिरीक्षक की शिकायत पर गुड्डू खान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. बताया जा रहा है कि गुड्डू खान की क्रूरता का शिकार इसलिए हुआ क्योंकि बेटा घर से एक किलो गेहूं चुरा कर ले गया और उसे बेच दिया था.

thumbnail_untitled-2_080820030731.jpgबेटे को पीटता पिता

इस मामले पर एसएसपी आगरा का कहना है कि आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. वीडियो में दिखाई दे रहा है कि वो बेरहमी से अपने बेटे को पीट रहा है. इस मामले में हमने जांच शुरू कर दी है. दोषी को किसी हाल में बख्शा नहीं जाएगा.

Advertisement
Advertisement