scorecardresearch
 

उत्तराखंड STF के हत्थे चढ़ा बदमाश, खुद को बताया बाहुबली मुख्तार अंसारी का शार्प शूटर

मुजाहिद की मानें तो खुद यूपी के बाहुबली नेता मुख्तार अंसारी ने इसकी ताजपोशी की थी. जीवा जैसे बड़े गैंग को टक्कर देने के बाद इसकी पहली मुलाकात अंसारी से लखनऊ जेल में हुई थी.

Advertisement
X
मुजाहिद ने खुद को मुख्तार अंसारी का शार्प शूटर बताया
मुजाहिद ने खुद को मुख्तार अंसारी का शार्प शूटर बताया

Advertisement

उत्तराखंड एसटीएफ ने शनिवार शाम देहरादून से एक शार्प शूटर को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने खुद को यूपी के बाहुबली नेता मुख्तार अंसारी का शार्प शूटर बताया. हत्थे चढ़ा शूटर देहरादून के एक नामी वकील को मारने के इरादे से यहां आया था.

एसटीएफ के हत्थे चढ़े इस शार्प शूटर का नाम मुजाहिद है. एसटीएफ ने मुजाहिद के पास से हथियार भी बरामद किए हैं. एसटीएफ अधिकारी रिद्धम अग्रवाल ने बताया कि साल 2013 से मुजाहिद जुर्म की दुनिया में सक्रिय है.

मुजाहिद की मानें तो खुद यूपी के बाहुबली नेता मुख्तार अंसारी ने इसकी ताजपोशी की थी. जीवा जैसे बड़े गैंग को टक्कर देने के बाद इसकी पहली मुलाकात अंसारी से लखनऊ जेल में हुई थी.

मुजाहिद हरिद्वार निवासी अमित नामक शख्स की हत्या कर चुका है. दरअसल अमित की हत्या के बाद मुजाहिद को पता चला कि अमित वो शख्स नहीं था, जिसकी उसने सुपारी ली थी. लिहाजा उसे सुपारी के पैसे लौटाने पड़े.

Advertisement

इस केस के बाद से ही मुजाहिद उत्तराखंड एसटीएफ के रडार पर था. मुजाहिद इससे पहले उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में भी पकड़ा जा चुका है, जहां से वह कुख्यात बदमाश संजीव उर्फ जीवा के संपर्क में आया.

जीवा के ही कहने पर मुजाहिद ने लखनऊ के पॉश एरिया गोमती नगर में पिंटू नामक एक व्यापारी की हत्या की थी. यूपी एसटीएफ भी मुजाहिद को पिछले काफी वक्त से तलाश रही थी. फिलहाल मुजाहिद से एसटीएफ की पूछताछ जारी है.

 

 

Advertisement
Advertisement