scorecardresearch
 

यूपी: विरोध करने पर पशु तस्करों ने युवक के सीने में मारी गोली, मौत

यूपी के पीलीभीत के गांव मोहनपुर में जब एक शख्स ने पशु तस्करों का विरोध तो उन लोगों ने उसे मौत के घाट उतार दिया. इसके बाद वे सभी तस्कर मौके से फरार हो गए.

Advertisement
X
पशु तस्करों ने विरोध करने पर की फायरिंग
पशु तस्करों ने विरोध करने पर की फायरिंग

Advertisement

  • पीलीभीत में युवक की गोली मारकर की हत्या
  • मवेशी चुरा रहे पशु तस्करों का किया था विरोध
  • इलाज के दौरान युवक की अस्पताल में हुई मौत
  • घटना को अंजाम देने वाले अज्ञात बदमाश फरार

उत्तर प्रदेश के पीलीभीत के गांव मोहनपुर में जब एक शख्स ने पशु तस्करों का विरोध तो उन लोगों ने उसे मौत के घाट उतार दिया. घटना बुधवार रात की है.

जानकारी के मुताबिक, मोहनपुर गांव के रहने वाले सोनपाल उर्फ सोनू अपने घर के बाहर देखा कि कुछ तस्कर अपने वाहन में आवारा पशुओं को भर रहे थे. इसके बाद सोनू ने परिवार के लोगों को इसका जमकर विरोध किया. इससे गुस्साए तस्करों ने तमंचा निकाला और सोनू के सीने पर गोली चला दी. इसके बाद वे सभी तस्कर मौके से फरार हो गए.

घटना के बाद आसपास के गांव में भी हड़कंप मच गया. सूचना पाकर रात में ही थाना प्रभारी निरीक्षक सुरेश पाल सिंह फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और पूरे थाना क्षेत्र की नांकेबंदी करा दी. हालांकि, घटना को अंजाम देने वाले अज्ञात बदमाश नहीं मिल सके.

Advertisement

वहीं, गोली लगने के बाद सोनू को इलाज के लिए अस्पताल लाया गया जहां उसकी मौत हो गई. इसके अलावा एक अन्य साथी युवक भी घायल हो गया. घटना से परिवार में कोहराम मच गया. मृतक तीन भाई था. उसके बड़े भाई बांकेलाल ने थाने में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.

Advertisement
Advertisement