scorecardresearch
 

वडोदरा के स्कूल में 9वीं के छात्र की हत्या, पुलिस को सीनियर पर शक

पुलिस को शक है कि हमलावरों ने तडवी की हत्या के बाद इसे यहां फेंक दिया था. आर एस भागोरा ने कहा कि तडवी के शव को पोस्टमार्टम के लिये सर सयाजीराव जनरल हॉस्पीटल भेजा गया. पुलिस द्वारा दोषियों के जल्द गिरफ्तार होने की उम्मीद है.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

Advertisement

वडोदरा शहर के एक स्कूल के शौचालय से नौवीं कक्षा के एक छात्र का शव बरामद किया गया है. छात्र के शरीर पर चाकू से मारे जाने के कई निशान थे. इस घटना ने पिछले साल गुड़गांव के एक विद्यालय में सात वर्षीय छात्र की हत्या की खौफनाक यादों को फिर ताजा कर दिया.

पुलिस ने कहा कि शहर के बारनपोरा इलाके के भारती स्कूल के छात्र वेद भगवानदास तडवी (14) जब पहली मंजिल पर स्थित अपनी कक्षा में जा रहा था तभी कुछ अज्ञात लोगों से उसकी टोकाटाकी हुई थी.

उन्होंने कहा कि यह घटना दोपहर करीब 12 बजे की है, जब स्कूल की दो पालियां बदलती हैं. पुलिस उपायुक्त आर एस भागोरा ने कहा कि तडवी के शरीर पर चाकू से गोदे जाने के करीब दस घाव थे.

पुलिस उपायुक्त ने कहा कि पुलिस ने स्कूल के निकट एक मंदिर के पास एक स्कूलबैग से एक तेज धार हथियार तथा पानी की बोतल में भरा मिर्ची पाउडर बरामद किया है.

Advertisement

पुलिस को शक है कि हमलावरों ने तडवी की हत्या के बाद इसे यहां फेंक दिया था. आर एस भागोरा ने कहा कि तडवी के शव को पोस्टमार्टम के लिये सर सयाजीराव जनरल हॉस्पीटल भेजा गया. पुलिस द्वारा दोषियों के जल्द गिरफ्तार होने की उम्मीद है.

पुलिस ने कहा कि लड़के ने एक हफ्ते पहले ही स्कूल में दाखिला लिया था और वह यहां अपने मामा के साथ रह रहा था जबकि उसके माता-पिता गुजरात के आणंद में रहते हैं.

उन्होंने कहा कि फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी की एक टीम मौके पर पहुंची और परिसर की सीसीटीवी फुटेज हासिल कर ली गई है.

घटना की जानकारी मिलने के बाद बड़ी संख्या में लोग स्कूल के बाहर जुट गए.

गुड़गांव के मामले में भी पिछले साल आठ सितंबर को स्कूल के शौचालय में एक छात्र का शव मिला था जिसकी गला रेतकर हत्या की गई थी.

Advertisement
Advertisement