उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में बीती रात शराब के ठेकों से वसूली कर कैश लेकर लौट रहे एजेंट और अन्य स्टॉफ की वैन पर बदमाशों ने हमला कर दिया. वैन पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाकर बदमाशों ने उनसे नकदी लूट ली. इस घटना के दौरान वैन चालक की गोली लगने से मौत हो गई.
हत्या और लूट की यह वारदात ग्रेटर नोएडा के बादलपुर थाना क्षेत्र की है. जहां हथियारबंद बदमाशों ने जीटी रोड पर वैन को निशाना बनाया. पुलिस ने बताया कि वैन में चार लोग सवार थे. वे शराब के ठेकों से नकदी वसूल कर लौट रहे थे. उसी दौरान कार सवार बदमाशों ने वैन को ओवरटेक किया और उनपर गोलियां चलाई. उन्होंने एजेंट से 9.40 लाख रूपए लूट लिए.
लूट की इस घटना में वैन के ड्राइवर राजू को गोली लगी. जिससे उसी मौत हो गई. जबकि अन्य दो लोग घायल हो गए. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर जा पहुंच गई लेकिन तब तक बदमाश वहां से फरार हो चुके थे.
सीओ-3 ग्रेटर नोएडा राकेश कुमार ने बताया मृतक के परिवार वाले थाने पहुंचे और तहरीर देते हुए वैन में मौजूद घायलों पर लूट की योजना बनाकर लूट करवाने का आरोप लगाया. पुलिस घटना की जांच में जुटी हुई है. अभी तक लूटेरों के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है.