scorecardresearch
 

वाराणसीः सड़क पर लड़की ने शोहदों को सिखाया सबक

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में एंटी रोमियो स्क्वॉड का अभियान जोर शोर से चल रहा है. स्क्वॉड में शामिल पुलिस के जवान खास तौर पर लड़कियों के स्कूल-कॉलेजों के बाहर और आने जाने वाले रास्तों पर नजर रखते हैं. लेकिन इतनी सतर्कता के बावजूद शोहदे अपनी हरकतों से बाज नहीं आते.

Advertisement
X
पुलिस ने दोनो आरोपी लड़कों को चेतावनी देकर छोड़ दिया
पुलिस ने दोनो आरोपी लड़कों को चेतावनी देकर छोड़ दिया

Advertisement

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में एंटी रोमियो स्क्वॉड का अभियान जोर शोर से चल रहा है. स्क्वॉड में शामिल पुलिस के जवान खास तौर पर लड़कियों के स्कूल-कॉलेजों के बाहर और आने जाने वाले रास्तों पर नजर रखते हैं. लेकिन इतनी सतर्कता के बावजूद शोहदे अपनी हरकतों से बाज नहीं आते.

वाराणसी में एक बहादुर लड़की ने ऐसे ही दो लड़कों को खुद ही जमकर सबक सिखाया. ये दोनों लड़की का पीछा कर उस पर अभद्र टिप्पणियां कर रहे थे. लड़की ने सड़क पर ही दोनों को जमकर लताड़ लगाई. इस बीच एंटी रोमियो स्क्वॉड भी वहां पहुंच गया.

दोनों लड़कों को थाने ले जाया गया. वहीं उनके अभिभावकों को बुलाया गया. क्योंकि लड़की दोनों लड़कों के खिलाफ पुलिस शिकायत दर्ज नहीं करना चाहती थी, इसलिए उन्हें थाने से कड़ी हिदायत देकर छोड़ दिया गया. लड़की ने स्क्वॉड के सामने ही लड़कों से सुधर जाने के लिए कहा.

Advertisement

वाराणसी के सिगरा इलाके में हुई इस घटना के बाद एंटी रोमियो स्क्वॉड के प्रभारी सुरेंद्र कटियार ने लड़की की तारीफ की. उन्होंने दूसरी लड़कियों के लिए भी इसे मिसाल बताया. कटियार ने कहा किअगर लड़कियां शोहदों को इसी तरह सबक सिखाएं तो वो दोबारा ऐसी हरकत करने की जुर्रत नहीं दिखाएंगे.

एंटी रोमियो स्क्वॉड अपनी तरफ से शोहदों पर अंकुश रखने के लिए प्रयास कर रहा है. इस स्क्वॉड के जवान ऐसी टी-शर्ट्स पहने रखते हैं जिसकी पीठ पर 'एंटी रोमियो स्कवॉड, वाराणसी' लिखा है. ये स्कवॉड जहां भी होता है, वहां शोहदे आस-पास भी नहीं फटकते.

एंटी रोमियो स्क्वॉ़ड लड़कियों के स्कूल-कॉलेजों के आसपास तैनात रहता है. सुबह स्कूल-कॉलेज खुलने और दोपहर बाद छुट्टी के वक्त कड़ी सतर्कता बरती जाती है. वाराणसी के सिगरा इलाके में कई शिक्षण संस्थान मौजूद हैं, इसलिए यहां एंटी रोमियो स्क्वॉड के जवान घूमते देखे जा सकते हैं.

Advertisement
Advertisement