राजधानी दिल्ली में चोरी का एक बड़ा मामला सामने आया है. जहां जेट एयरवेज के वाइस प्रेसीडेंट (सुरक्षा) अवनीत सिंह की बेटी के घर से शातिर चोरों ने करोड़ों के हीरे जवाहरात और नकदी पर हाथ साफ कर दिया. ये घटना दिल्ली के एक पॉश इलाके की है. पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.
चोरी की यह सनसनीखेज वारदात दिल्ली के पॉश इलाके डिफेंस कॉलोनी की है. जहां आनंद लोक में जेट एयरवेज के वाइस प्रेसीडेंट (सुरक्षा) अवनीत सिंह की बेटी अपने पति तन्मय सेठ के साथ रहती हैं. बीती रात जब वे लोग घर से बाहर गए हुए थे तो चोरों ने उनके घर से तीन करोड़ के हीरे जवाहरात और 60 हजार रुपये की नकदी पर हाथ साफ कर दिया.
बताया जा रहा है कि यह दिल्ली में किसी घर में की गई अब तक की सबसे बड़ी चोरी है. अवनीत सिंह के दामाद तमन्य सेठ आनंद लोक में परिवार के साथ तीसरी मंजिल पर रहते हैं. तमन्य सेठ की तमिलनाडु में एग्रीकल्चर प्रोडक्ट बनाने की फैक्ट्री है.
वह परिवार के साथ रविवार की शाम दिल्ली में ही एक शादी समारोह में गए हुए थे. देर रात जब वह घर लौटे तो उनके घर का मुख्य ताला टूटा हुआ था और बेडरूम का पूरा सामान फैला हुआ था. उन्होंने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस क्राइम ब्रांच की टीम के साथ फौरन मौके पर पहुंच गई. और मौके से फिंगर प्रिंट भी लिए. मामला हाई प्रोफाइल होने की वजह से जांच के लिए दिल्ली पुलिस की कई टीम लगाई गई हैं.
तन्मय के परिवार का कहना है कि अभी वह चोरी हुए सामान का पता कर रहे हैं. पूरी तरह पता लगने के बाद पुलिस को पूरा विवरण दिया जाएगा. डिफेंस कॉलोनी थाना पुलिस ने चोरी की ई-एफआईआर दर्ज कर ली है. हालांकि सोमवार की शाम तक भी पुलिस चोरों के बारे में कोई सुराग नहीं लगा सकी.
पुलिस छानबीन के बाद पता चला कि चोर खिड़की के रास्ते उनके घर में घुस थे. वैसे इस मकान में सेठ और उनकी पत्नी के अलावा उनके माता-पिता और तीन नौकर भी रहते हैं. लेकिन सेठ को अपने नौकरों पर किसी तरह का शक नहीं है. हैरानी की बात ये भी है कि उनके घर में कोई सीसीटीवी कैमरा तक नहीं है.
उधर, पुलिस ने फिंगर प्रिंट इकट्ठा करने के साथ-साथ कई टीम बना कर मामले को सुलझाने की कोशिश शुरू कर दी हैं. लेकिन जिस तरह से महज़ चंद घंटों के दौरान इस वारदात को अंजाम दिया गया है, उससे पुलिस को इसमें किसी भेदिये के शामिल होने का शक है.
यही वजह है कि पुलिस ने सभी को अपने रडार पर ले रखा है. एक ख़ास बात यह भी है कि चोरों ने सिर्फ़ एक बेडरूम को ही टार्गेट किया है, जिसमें सेठ दंपति की शादी की ज्वेलरी और साठ हज़ार रुपए कैश रखे हुए थे, जबकि वो दूसरे कमरों में नहीं गए. शायद इसकी एक वजह उनके मकान में एक कुत्ते का होना भी है.
तन्मय सेठी के ससुर अवनीत सिंह बेदी रिटायर कर्नल हैं. वह वर्ष 2015 में जेट एयरवेज से जुडे थे.