हरियाणा के सोनीपत में नाबालिग लड़की से रेप और हत्या के मामले में पीड़ित परिवार ने राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से आत्मदाह की अनुमति मांगी है. पुलिस के मनमाने रवैये से आजिज आ चुके परिवार ने न्याय न मिलने की उम्मीद पर राष्ट्रपति से यह गुहार लगाई है.
पीड़ित परिवार ने राष्ट्रपति को एक पत्र लिखा है, जिसमें 17 वर्षीय लड़की से दुष्कर्म और हत्या मामले की जांच कर रहे हरियाणा पुलिस के अधिकारियों की लापरवाही को उजागर किया है. परिवार ने मामले की जांच सीबीआई को सौंपने की मांग की है. परिवार ने आरोप लगाया कि हाल में गोहना शहर में उन्हें मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से मिलने नहीं दिया गया. जिसके बाद परिवार ने राष्ट्रपति को पत्र लिखकर आत्मदाह की अनुमति की मांग की.
गौरतलब है कि विज्ञान प्रथम वर्ष की छात्रा बीते 12 नवंबर को कॉलेज जाने के लिए घर से निकली थी. छात्रा तभी से लापता है. छात्रा के मोबाइल फोन के कॉल रिकार्ड के आधार पर पुलिस को पता चला कि अंतिम बार उसने नजदीक के गांव के उसके एक पुरुष मित्र विक्रम को फोन किया था. पीड़ित परिवार का कहना है कि जांच के दौरान पुलिस ने विक्रम को बुलाया था, लेकिन उसे छोड़ दिया गया. पीड़ित परिवार का दावा है कि कथित दुष्कर्म और हत्या के पीछे विक्रम का ही हाथ है.
दरअसल पीड़ित परिवार का दावा एक स्थानीय होटल मालिक की पत्नी के बयानों पर आधारित है. होटल मालिक की पत्नी ने बताया कि विक्रम ने ही लड़की से दुष्कर्म किया और उसकी हत्या की है. आरोपी विक्रम अभी फरार बताया जा रहा है. मामले के तूल पकड़ते ही पुलिस ने बड़ोदा पुलिस थाना के प्रभारी को निलंबित कर दिया था. साथ ही पुलिस ने फरार युवक विक्रम की सूचना देने वाले को 50 हजार रुपये का इनाम देने की भी घोषणा की. बताते चलें कि पुलिस के आला अधिकारियों ने माना है कि मामले की जांच में लापरवाही बरती गई है. फिलहाल पुलिस आरोपी की तलाश में दबिश दे रही है.