scorecardresearch
 

दिल्लीः कर्ज नहीं चुका पाए तो मां-बेटी से किया गैंगरेप, सोशल मीडिया पर बताई दास्तां

राजधानी दिल्ली में एक युवती ने शनिवार को सोशल मीडिया पर अपनी मां और खुद के साथ गैंगरेप की घटना का खुलासा किया. पीड़िता के खुलासे के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. पीड़िता ने आरोप लगाया कि चार आरोपियों ने उनके साथ गैंगरेप किया था.

Advertisement
X
पीड़िता ने सोशल मीडिया पर बताई आपबीती
पीड़िता ने सोशल मीडिया पर बताई आपबीती

Advertisement

राजधानी दिल्ली में एक युवती ने शनिवार को सोशल मीडिया पर अपनी मां और खुद के साथ गैंगरेप की घटना का खुलासा किया. पीड़िता के खुलासे के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. पीड़िता ने आरोप लगाया कि चार आरोपियों ने उनके साथ गैंगरेप किया था.

गैंगरेप का यह सनसनीखेज मामला दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके का है. पीड़िता के अनुसार, उसकी मां ने पिछले साल जून में भाई के इलाज के लिए एक महिला से डेढ़ लाख रुपये ब्याज पर लिए थे. कर्ज न चुका पाने पर महिला के गुर्गों ने उनके परिवार को धमकाना शुरू कर दिया.

कई बार मिली धमकियों के बाद कथित महिला के गुर्गे एक दिन उसकी मां को घर से उठा ले गए और फिर आरोपियों ने उसकी मां के साथ गैंगरेप किया. जिसके बाद बदमाशों ने पीड़िता के साथ भी गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया. पीड़िता के परिवार ने 20 दिसंबर, 2016 को जहांगीरपुरी थाने में चार लोगों पर केस दर्ज कराया था.

Advertisement

पीड़िता ने अपनी आपबीती शनिवार को सोशल मीडिया पर भी शेयर की. पुलिस ने मामले के दो आरोपियों को तो गिरफ्तार कर लिया लेकिन दो आरोपी अभी भी पुलिस गिरफ्त से बाहर हैं. पीड़िता की मानें तो उनके परिवार को केस वापस लेने के लिए धमकियां मिल रही हैं. पीड़ित परिवार ने अब दिल्ली पुलिस के कमिश्नर से मामले में हस्तक्षेप कर न्याय की गुहार लगाई है.

Advertisement
Advertisement