scorecardresearch
 

छेड़छाड़ का विरोध करने पर पीड़िता के चाचा का कत्ल

दिल्ली में एक तरफ जहां लड़कियों की सुरक्षा को लेकर बड़े-बड़े दावे किए जाते हैं, वहीं अलीपुर के त्रिवेणी कॉलोनी में एक ऐसी घटना सामने आई है, जिसमें लड़की के घरवालों द्वारा छेड़छाड़ का विरोध करने पर आरोपी ने लड़की के चाचा की पीट-पीट कर हत्या कर दी. पीड़िता के पिता को घायल कर दिया. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

Advertisement
X
दिल्ली के त्रिवेणी कॉलोनी की घटना
दिल्ली के त्रिवेणी कॉलोनी की घटना

Advertisement

दिल्ली में एक तरफ जहां लड़कियों की सुरक्षा को लेकर बड़े-बड़े दावे किए जाते हैं, वहीं अलीपुर के त्रिवेणी कॉलोनी में एक ऐसी घटना सामने आई है, जिसमें लड़की के घरवालों द्वारा छेड़छाड़ का विरोध करने पर आरोपी ने लड़की के चाचा की पीट-पीट कर हत्या कर दी. पीड़िता के पिता को घायल कर दिया. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

जानकारी के मुताबिक, अलीपुर के त्रिवेणी कॉलोनी में एक लड़की के छेड़छाड़ का विरोध करना उसके घरवालो को बहुत भारी पड़ गया. लड़की की उम्र 17 साल है. सोनिया (बदला हुआ नाम) को पड़ोस का एक लड़का (साहिल) पिछले 6-7 महीनों से परेशान कर रहा था. शनिवार की शाम साहिल सोनिया के साथ छेड़छाड़ कर रहा था, उसके भाई ने देख लिया.

इसके बाद लड़की के परिजनों ने साहिल को समझाने के लिए घर बुलाया. साहिल घर गया, तो वहां सोनिया के पिता, चाचा सहित कई लोग मौजूद थे. उन्होंने उसे समझाने की कोशिश की, लेकिन साहिल उल्टा उन पर ही भड़कने लगा. देखते ही देखते कहासुनी मारपीट में तब्दील हो गई. उस वक्त साहिल वहां से भाग गया, लेकिन थोड़ी देर बाद आया.

Advertisement

बताया जा रहा है कि साहिल अपने पूरे परिवार के साथ सोनिया के घरवालों पर धावा बोल दिया. उन लोगों ने पीट-पीट कर पीड़िता के चाचा की हत्या कर दी. उसके पिता को जख्मी कर दिया. वारदात के वक्त साहिल शराब के नशे में था. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है. अलीपुर थाना पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

 

Advertisement
Advertisement