scorecardresearch
 

आपत्तिजनक हालत में पकड़ा गया जोड़ा, गांव वालों ने पीट कर किया आधा गंजा

बिहार के सुपौल में अवैध संबंधों के कराण एक महिला और पुरुष को जमकर पीटा गया. दोनों के हाथ पैर बांधे गए और आधा सिर और मूंछ मुंडवा दी गई. पुलिस ने मामला दर्ज कर दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया.

Advertisement
X
महिला और पुरुष को बेरहमी से पीटा (Photo Aajtak)
महिला और पुरुष को बेरहमी से पीटा (Photo Aajtak)

Advertisement

  • पकड़े जाने पर महिला और पुरुष को खूब पीटा गया
  • पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है

बिहार के सुपौल जिले के लक्ष्मीनिया पंचायत में पंचायत समिति की सदस्य के पति को गांव की ही एक महिला के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देखने पर स्थानीय लोगों ने उनके साथ मारपीट की है. गांव के लोगों ने पुरुष और महिला को रस्सी से बांधकर जमकर पीटा. इसके बाद दोनों को आधा गंजा कर दिया. इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.

बता दें, सुपौल जिले के छातापुर प्रखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत लक्ष्मीनियां के मौजूदा पंचायत समिति की एक सदस्य के पति को गांव की ही एक महिला के घर में ग्रामीणों ने देर रात आपत्तिजनक स्थिति में रंगे हाथ दबोच लिया. फिर स्थानीय लोगों एवं पंचायत में सरेआम समाज के सामने उनके बाल और मूंछ मुंडवाई गई और रस्सी से बांधकर जमकर पीटा.

Advertisement

महिला और पुरुष को जमकर पीटा

पीड़ित पुरुष का अपने पड़ोस के ही एक महिला के घर पहले से आना जाना था. जिसकी जानकारी आस-पड़ोस के लोगों को भी थी. महिला का पति गांव से बाहर रहकर मजदूरी करता है. जो पिछले 8 महीने से घर नहीं आया है. सोमवार रात भी उक्त पुरुष महिला के घर गया हुआ था. आस-पास के लोगों ने इकट्ठा होकर दोनों को रंगे हाथ पकड़ लिया.

स्थानीय जनप्रतिनिधियों और समाज के सामने उनसे दंड पूर्वक माफीनामा लिखवाया गया एवं उनके बाल और मूंछ को आधा काट दिया गया. साथ ही महिला को एक चेतावनी देकर छोड़ दिया गया. लेकिन कुछ लोगों ने इस घटना का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया.

पुलिस ने दिये जांच के आदेश

सुपौल एसपी मनोज कुमार को वीडियो फुटेज मिलते ही बीरपुर एसडीपीओ को जांच कर कार्रवाई के आदेश दे दिये हैं. वीडियो के आधार पर देर रात पुलिस ने 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया हैं. मामले की जांच की जा रही है.

Advertisement
Advertisement