उत्तर प्रदेश के बरेली से एक बुजुर्ग महिला की बेरहमी से पिटाई की हैरान करने वाली घटना सामने आई है. युवक शायद अनजान है कि जिस गली में वह बुजुर्ग महिला की पिटाई कर रहा है, वहां CCTV लगा हुआ था, जिसमें पिटाई का पूरा फुटेज कैद हो गया है.
ऐसा लग रहा है कि बुजुर्ग महिला पिटाई करने वाले युवक को जानती है. दोनों कहीं जा रहे हैं और बीच रास्ते में युवक बुजुर्ग महिला को जानबूझकर धक्का देकर गिरा देता है. बुजुर्ग महिला पूरी तरह जमीन पर चित हो जाती है.
जमीन पर गिरने के बाद भी युवक बुजुर्ग महिला को कई बार लात मारता है. इस दौरान वहां से दो तीन मोटरसाइकिल सवार गुजरते हैं. मोटरसाइकिल पर बैठे लोग एकबार युवक और बुजुर्ग महिला की ओर देखते तो हैं, लेकिन कोई मदद के लिए नहीं रुकता.
#WATCH: An old woman thrashed by a man in Bareilly, Police say,' video footage is being examined and accused will be identified.Once he is identified, we will arrest him' pic.twitter.com/wnnLdIISn0
— ANI UP (@ANINewsUP) February 10, 2018
बरेली पुलिस ने वीडियो फुटेज बरामद कर मामले की जांच शुरू कर दी है. हालांकि अब तक यह साफ नहीं हो सका है कि पिटाई करने वाला युवक और बुजुर्ग महिला कौन हैं, एकदूसरे को कैसे जानते हैं और वे कहां रहते हैं.
35 सेकेंड का यह वीडियो देख किसी का भी दिल कांप उठेगा. पिटाई करने के बाद युवक बड़ी बेरुखी से बुजुर्ग महिला को उठाता है और लगभग घसीटता हुआ अपने साथ लेकर चला जाता है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
पुलिस का कहना है कि वीडियो फुटेज के जरिए आरोपी और पीड़िता की पहचान की जा रही है. पुलिस का कहना है कि जैसे ही आरोपी की पहचान हो जाएगी, उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा और उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.