मध्य प्रदेश के छतरपुर में एक बुजुर्ग को गांव की भीड़ द्वारा रस्से से पेड़ पर बांधा गया और उसके साथ अभद्रता की गई. इस दौरान लोगों ने इस घटना का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया. वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि वेहटा गांव की भीड़ ने पास के ही गांव हिलगंवा के बुजुर्ग राकेश शर्मा को पेड़ से बांध दिया मौके पर मौजूद लोग उसके साथ बदसलूकी किये जा रहे हैं.
बुजुर्ग पर चोरी का आरोप लगाया जा रहा है. बुजुर्ग राकेश शर्म के हाथ में लाइसेंसी राइफल है. कुछ लोग लगातार गाली गोलोच और बदसलूकी किये जा रहे हैं. इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तब जाकर उसे छोड़ा गया. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
बुजुर्ग की किसी ने एक न सुनी
बुजुर्ग ने लोगों को समझाने की खूब कोशिश की वो यहां पेड़ के नीचे आराम कर रहे थे. आप लोगों ने बिना कुछ सोचे समझे पकड़ लिया. लेकिन उसकी किसी ने एक न सुनी और पेड़ से बांध दिया. पुलिस के आने के बाद बुजुर्ग को खोला गया.
पुलिस मामले की जांच में जुटी
इस मामले को लेकर छतरपुर पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा का कहना है कि भीड़ द्वारा एक बुजुर्गों को पेड़ से बांधे जाने का मामला सामने आया है पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है इसमें जो भी दोषी होंगे उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.