बीजेपी के राज्य सभा सांसद रणविजय सिंह जूदेव के भाई विक्रमादित्य सिंह
जूदेव को छत्तीसगढ़ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उसके उपर एक स्कूल
प्रिंसिपल की हत्या की कोशिश का केस दर्ज था. इस मामले में वह पिछले तीन
महीने से फरार चल रहे थे.
जानकारी के मुताबिक, अप्रैल में जशपुरनगर के एक स्कूल संचालक बरमेश्वर गुप्ता की विक्रमादित्य सिंह जूदेव ने पिटाई की थी. उसके बाद उनके उपर अपनी गाड़ी चढ़ा दी थी. इसमें उनको गंभीर चोट लगी. उनको अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां जान बचा ली गई थी.
पुलिस के मुताबिक, इस मामले में जूदेव के खिलाफ IPC की धारा 307 (हत्या की कोशिश) के तहत केस दर्ज किया गया था. इस घटना के बाद से ही फरार चल रहा था. दोनों के बीच जमीनी विवाद था. उसी रंजिश के तहत इस वारदात को अंजाम दिया गया था.