scorecardresearch
 

BJP सांसद जूदेव के भाई को 14 दिन की जेल

जशपुर जिला अदालत ने बीजेपी सांसद रणविजय सिंह जूदेव के भाई विक्रमादित्य जूदेव को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. उन्हें गुरुवार को ही छत्तीसगढ़ पुलिस ने गिरफ्तार किया था. एक स्कूल प्रिंसिपल की हत्या की कोशिश के बाद वह छह महीने से फरार थे.

Advertisement
X
विक्रमादित्य जूदेव को 14 दिन की न्यायिक हिरासत
विक्रमादित्य जूदेव को 14 दिन की न्यायिक हिरासत

जशपुर जिला अदालत ने बीजेपी सांसद रणविजय सिंह जूदेव के भाई विक्रमादित्य जूदेव को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. उन्हें गुरुवार को ही छत्तीसगढ़ पुलिस ने गिरफ्तार किया था. एक स्कूल प्रिंसिपल की हत्या की कोशिश के बाद वह छह महीने से फरार थे.

जानकारी के मुताबिक, अप्रैल में जशपुर के एक स्कूल संचालक बरमेश्वर गुप्ता की विक्रमादित्य सिंह जूदेव ने पिटाई की थी. उसके बाद उनके उपर अपनी गाड़ी चढ़ा दी थी. इसमें बरमेश्वर को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी जान बचा ली गई थी.

पुलिस के मुताबिक, इस मामले में जूदेव के खिलाफ IPC की धारा 307 (हत्या की कोशिश) के तहत केस दर्ज किया गया था. वह इस घटना के बाद से ही फरार चल रहा था. दोनों के बीच जमीनी विवाद था. उसी रंजिश के तहत इस हादसे को अंजाम दिया गया था.

Advertisement
Advertisement