scorecardresearch
 

UP: नील गाय ने तड़पा-तड़पा कर ले ली किसान की जान, देखते रह गए लोग

उत्तर प्रदेश के हमीरपुर में एक हिंसक नील गाय ने 60 साल के किसान की जान ले ली. हिंसक नील गाय किसान पर हमले करती रही लेकिन लोग उसे बचाने की जगह बस अपने मोबाइल फोन से वीडियो बनाते रहे और उसकी मौत हो गई.

Advertisement
X
नील गाय ने ली किसान की जान
नील गाय ने ली किसान की जान
स्टोरी हाइलाइट्स
  • हमीरपुर में हिंसक नील गाय ने ले ली किसान की जान
  • नील गाय को भगाने की जगह वीडियो बनाते रहे लोग

उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में हिंसक नीलगाय ने एक किसान की जान ले ली जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. नीलगाय के हमले का जो वीडियो सामने आया है वो बेहद डरावना है. उसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि नील गाय उस किसान पर तब तक हमला करती रहती है जब तक उसकी मौत नहीं हो जाती है. 

Advertisement

यह घटना शनिवार शाम की है. सुमेरपुर में राजकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज के सामने घास लेने गए किसान पर हिंसक हो चुके नीलगाय ने बुरी तरह हमला कर दिया और  कुचल कर उसकी जान ले ली.

वायरल वीडियो में जंगली और हिंसक नीलगाय  60 साल के वृद्ध किसान को बार बार कुचल रही है. इस दौरान लोग शोर मचाकर उस भगाने की कोशिश भी कर रहे थे लेकिन वो सफल नहीं हुए.

कुछ लोगों ने नील गाय की तरफ पत्थर भी फेंके ताकि वो डरकर वहां से भाग जाए और किसान की जान बचाए लेकिन सारी कोशिशें नाकाम साबित हुई. 

मृतक किसान का नाम राम आसरे प्रजापति है जिसकी नीलगाय के हमले में मौत हो गई. नीलगाय ने किसान पर उस वक्त हमला किया जब वो अपने खेत से चारा ले कर घर आ रहे थे.

Advertisement

किसान की मौत के बाद बीजेपी किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष सिद्धार्थ ठाकुर ने डीएफओ से हिंसक नीलगाय को पकड़ने की मांग की है.

इसपर डीएफओ ने उसी दिन सुमेरपुर के वन क्षेत्राधिकारी को टीम गठित कर इस हिंसक जंगली जानवर को पकड़ने के निर्देश दिए थे लेकिन अभी तक इसमें सफलता नहीं मिली है. (इनपुट - नाहिद अंसारी)

ये भी पढ़ें:

 

Advertisement
Advertisement