दिल्ली के तुगलक रोड एरिया में अरविंदो मार्ग पर एक तेज रफ्तार 'वोल्वो एसयूवी' कार ने पहले एक मोपड सवार दो लोगों को कुचला, फिर पुलिस के बैरीकेड को रौंद गई. मोपड सवार की मौके पर मौत हो गई, दूसरे की हालत नाजुक है. पुलिसकर्मी बाल-बाल बचे. VIP एरिया में रफ्तार का कहर बरपाने वाली इस 'हाई-क्लास' कार का 36 घंटों बाद भी सुराग नहीं लगा है.
पुलिस के पास सुराग के तौर पर कार के कुछ टूटे हिस्से हैं. इसके अलावा उस रूट पर लगे सीसीटीवी कैमरों से भी कार की पहचान करने की कोशिश की जा रही है. तुगलक रोड थाने में हिट एंड रन का केस दर्ज किया है. यह घटना अरविंदो मार्ग पर टी-पॉइंट के सामने हुई. सब-इंस्पेक्टर रघुनाथ हादसे के चश्मदीद हैं. वह 17 सितंबर की रात पिकेट ड्यूटी पर थे.
कार ने दो लोगों को कुचला
उनके मुताबिक, रात करीब 12:20 पर एक वोल्वो एसयूवी कार आईएनए की तरफ से बेहद तेज रफ्तार में आई. अरविंदो मार्ग पर एक मोपड में जबरदस्त टक्कर मारी. मोपड सवार दोनों लोग हवा में कई फुट ऊपर उछले. एक शख्स सर्विस लेन में जाकर गिरा. उसके बाद कार पुलिस बैरीकेड से टकराई और फिर सफदरजंग की तरफ भागने लगी.
दहशत में थे पुलिसकर्मी
कार की रफ्तार और हादसे की दहशत इतनी ज्यादा थी कि पुलिसकर्मी उसका नंबर नोट नहीं कर सके. कार के कुछ पार्ट्स और बम्फर टूट कर सड़क पर रह गए. घायलों को अस्पताल ले जाया गया, जिनमें एक की मौत हो चुकी थी. उसकी पहचान रेस कोर्स एरिया के बीआर कैम्प में रहने वाले हरकेश के तौर पर हुई. घायल का नाम शाकिर है.