scorecardresearch
 

कंट्रोल रूम में कॉल करके महिला पुलिस से अश्लीलता करते हैं मनचले

यूपी में मुजफ्फरनगर की महिला पुलिस इन दिनों फोन की घंटी बजते ही परेशान हो जाती है. इमरजेंसी कंट्रोल रुम में हर रोज आने वाली सैकड़ों कॉल्स में लोग महिला पुलिस से अश्लील और गंदी बातें करते हैं. पुलिस ने इनमें से कुछ नंबरों को अलग कर केस दर्ज किया है, लेकिन अभी भी सिरफिरों की बदमाशी जारी है.

Advertisement
X
महिला पुलिस से अश्लील और गंदी बातें
महिला पुलिस से अश्लील और गंदी बातें

यूपी में मुजफ्फरनगर की महिला पुलिस इन दिनों फोन की घंटी बजते ही परेशान हो जाती है. इमरजेंसी कंट्रोल रुम में हर रोज आने वाली सैकड़ों कॉल्स में लोग महिला पुलिस से अश्लील और गंदी बातें करते हैं. पुलिस ने इनमें से कुछ नंबरों को अलग कर केस दर्ज किया है, लेकिन अभी भी सिरफिरों की बदमाशी जारी है.

जानकारी के मुताबिक, मुजफ्फरनगर की महिला पुलिस इन दिनों आपातकालीन 100 नंबर पर आने वाली गुमनाम फोन कॉल से परेशान हैं. दर्जनों कॉलर ना सिर्फ फोन करके गाली देते हैं, बल्कि महिला पुलिसकर्मियों पर अश्लील टिपण्णी भी कर रहे हैं. वे अश्लीलता की सारी हदों को तोड़ते हुए परेशान कर रहे हैं.

कंट्रोल रूम इंचार्ज के मुताबिक, दिनभर में करीब 300 कॉल्स आती है. उनमें से 250 में अश्लील बातों या गाली का ही जिक्र होता है. पुलिस ने इनके खिलाफ कार्रवाई शुरु कर दी है. इनमें से 8 से 10 नंबरों को अलग करके आईपीसी की धारा 353 और 354D के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. इसकी जांच की जा रही है.

Advertisement
Advertisement