दिल्ली पुलिस ने जान उस्मान खान नाम के एक शार्प शूटर को गिरफ्तार किया है. उस्मान पर कई केस दर्ज हैं. उस्मान खुद को अंडरवर्ल्ड डॉन अबू सलेम का शूटर बता रहा है. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है.
पुलिस के मुताबिक, उस्मान ने बीते 3 जून को जनकपुरी में अपनी बहन और पत्नी पर गोली चलाई थी. वह 2010 में भी एक मर्डर के केस में वांटेड चल रहा था. 2015 में क्राइम ब्रांच ने उस्मान को फेक करेंसी के एक मामले में गिरफ्तार किया था.
जांच में खुलासा हुआ कि साल 1996 में वह मुंबई गया था. वहां उसकी गैंगस्टर अबू सलेम के शार्प शूटर वसीम से मुलाकात हुई. वसीम टी-सीरीज के मालिक गुलशन कुमार की हत्या में शामिल था. वसीम ने ही उसे अबू सलेम से मिलवाया था.
इसके बाद उस्मान का दायरा बढ़ता गया और वह नकली नोटों के धंधे में शामिल हो गया. साल 2000 में वह गिरफ्तार हुआ. जेल से रिहा होने के बाद वह अबू सलेम के लिए काम करने लगा. वह सलेम के लिए जबरन वसूली करता था. पुलिस के अनुसार, उसने फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर अनिल थदानी को वसूली के लिए धमकाया था. इस केस में वह गिरफ्तार भी हुआ था.
जेल से रिहा होने के बाद वह दिल्ली आ गया. दिल्ली पुलिस उसे हत्या के एक मामले पहले गिरफ्तार कर चुकी है. उस्मान पर आरोप है कि वह फिल्म निर्माता राकेश रोशन और सिंगर दलेर मेहंदी पर भी हमला कर चुका है. उस्मान अभिनेत्री रवीना टंडन के पति पर भी गोली चला चुका है. उस्मान की मानें तो वह छोटा राजन को मारने की सुपारी भी ले चुका है. वहीं उसने कुख्यात अपराधी रवि पुजारा को भी धमकाया है.