दिल्ली पुलिस ने दो ऐसे शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है, जिनपर हत्या, लूट और स्नैचिंग सहित कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. पुलिस काफी वक्त से दोनों बदमाशों की तलाश कर रही थी. दो दिन पहले भी आरोपियों ने स्नैचिंग की एक वारदात को अंजाम दिया था.
दिल्ली पुलिस की गिरफ्त में आए बदमाशों की उम्र महज 19 और 20 साल है. इतनी कम उम्र में इनके ऊपर हत्या, लूटपाट, स्नैचिंग जैसे कई संगीन मामले दर्ज हैं. सीसीटीवी की मदद से पुलिस को इन बदमाशों को पकड़ने में कामयाबी मिली.
पुलिस के मुताबिक, दिल्ली के ख्याला इलाके में दो दिन पहले दोनों बदमाश एक महिला का पर्स छीनकर फरार हो गए थे. पुलिस तफ्तीश में सीसीटीवी फुटेज में दोनों दिखाई दिए. पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद इन्हें धर दबोचा.
पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से 5 बाइक, 3 स्कूटी, 5 मोबाइल और दो चाकू भी बरामद किए हैं. फिलहाल पुलिस बदमाशों से अन्य वारदातों के बारे में पड़ताल कर रही है.