जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा में आतंकियों ने बुधवार को बीजेपी नेता वसीम बारी की हत्या कर दी. आतंकियों ने दुकान के बाहर बीजेपी नेता के भाई उमर सुल्तान और पिता बशीर अहमद शेख पर भी गोलीबारी की. गोलीबारी में दोनों घायल हो गए, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई. इस मामले में बीजेपी नेता की सुरक्षा में तैनात सभी पुलिसकर्मियों को लापरवाही के आरोप में निलंबित किया गया है. कश्मीर के आईजी ने बताया कि वसीम बारी की सुरक्षा में पर्याप्त सुरक्षाकर्मी मौजूद थे. ऐसे में ये पूरी तरह से लापरवाही का मामला भी बनता है. सभी 10 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है.
पीएम मोदी ने इस घटना को लेकर दुख जाहिर किया. इस बारे में जानकारी देते हुए बीजेपी नेता जितेंद्र सिंह ने बताया कि पीएम मोदी ने फोन पर वसीम बारी की हत्या के बारे में जानकारी ली है. उन्होंने वसीम के परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं भी व्यक्त कीं.
वहीं नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने भी वसीम बारी पर हुए आतंकी हमले की निंदा की है और दुख जाहिर किया है. उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट किया, 'आज शाम को बांदीपोरा में बीजेपी के पदाधिकारियों और उनके पिता पर जानलेवा आतंकी हमले के बारे में सुनकर बहुत दुख हुआ. मैं इस हमले की कड़ी निंदा करता हूं. इस मुश्किल समय में मेरी संवेदना उनके परिवार के साथ है.'
हालांकि प्रदेश में बीजेपी नेता की हत्या का ये पहला मामला नहीं है. नवंबर 2017 से लेकर अब तक बीजेपी के कुल चार नेताओं की हत्या की गई है. पिछले महीने ही जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में कांग्रेस के एक नेता अजय पंडित की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. वे लरकीपुरा क्षेत्र के सरपंच भी थे.
J-K: मोदी-शाह ने रविंदर रैना से की बात, BJP नेता के परिवार से मिलेंगे BJP प्रदेश अध्यक्ष
अजय पंडिता की उनके गांव में हत्या
जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में पिछले महीने आतंकियों ने कश्मीरी पंडित सरपंच अजय पंडिता की गोली मारकर हत्या कर दी थी. लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े संगठन द रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF) ने इस हत्या की जिम्मेदारी ली थी. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक आतंकियों ने शाम 6 बजे अनंतनाग के लरकीपुरा क्षेत्र के सरपंच और कांग्रेस सदस्य अजय पंडिता की उनके गांव में हत्या कर दी. अजय पंडित को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन उनकी वहां पर मौत हो गई थी.
बीजेपी के तीन अन्य नेताओं की हत्या
वहीं अगर बीजेपी नेताओं की बात की जाए तो चार मई 2019 को बीजेपी के जिला उपाध्यक्ष की गोली मारकर हत्या कर दी थी. रिपोर्ट के मुताबिक अनंतनाग जिले के नौगाम गांव में हथियारों से लैस आतंकवादी अनंतनाग जिले के बीजेपी उपाध्यक्ष गुल मुहम्मद मीर के घर पहुंचे और उन्हें गोलियों से भून दिया. घायल गुल मुहम्मद मीर को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
इससे पहले 22 अगस्त 2018 को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकियों ने बीजेपी कार्यकर्ता शबीर अहमद भट्ट की हत्या कर दी थी. आतंकियों ने भट्ट के पुलवामा स्थित घर में घुसकर उनकी हत्या की थी. घटना को अंजाम देने के बाद आतंकी फरार हो गया.
वहीं 2017 के नवंबर महीने में दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले में आतंकवादियों ने बीजेपी की युवा शाखा की जिला इकाई के प्रमुख 30 वर्षीय गौहर हुसैन भट की गला रेत कर हत्या कर दी थी. एक पुलिस अधिकारी ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि 30 साल के गौहर हुसैन भट का शव किल्लूर में एक बाग से बरामद हुआ. आतंकवादियों ने उनकी हत्या की है. भट का गला रेता हुआ पाया गया. वह शोपियां में बोंगम के रहने वाले थे.
J-K: बीजेपी नेता वसीम बारी की हत्या पर PM मोदी ने जताया दुख, नड्डा बोले- बेकार नहीं जाएगा बलिदान
ये सभी वे लोग थे जो राजनीति के जरिए मुख्यधारा से जुड़ने की कोशिश कर रहे थे. यानी कि आतंकी उन लोगों को निशाने पर ले रहे हैं जो उनकी विचारधारा के उलट जा रहे हैं यानी सरकार के खिलाफ बागी नहीं हो रहे हैं.