शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वसीम रिजवी ने यूपी के मंत्री मोहसिन रजा के खिलाफ शिकायत दी है. वसीम रिजवी ने सीएम पोर्टल पर लिखित शिकायत दी है. वसीम रिजवी ने मोहसिन रजा पर वक्फ बोर्ड के दफ्तर पर जबरन और गैरकानूनी तरीके से कब्जा करने का आरोप लगाया है.
रिजवी ने कहा कि मंत्री मोहसिन रजा ने अधिकारियों का अपमान कर कानून के विरूद्ध बोर्ड पर कब्जा किया है. वसीम रिजवी का आरोप है कि मंत्री ने पहले से बंद कमरे पर अपना छोटा ताला लगा दिया है. बता दें कि मोहसिन रजा और शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन के बीच पहले से ही कई मामलों मे विवाद चल रहा है.
शिया-सुन्नी वक्फ बोर्ड का कार्यकाल समाप्त
बता दें कि उत्तर प्रदेश के शिया और सुन्नी वक्फ बोर्ड के अध्यक्षों का कार्यकाल खत्म हो गया है. अब यह दोनों वक्फ बोर्ड योगी सरकार के अधीन ही रहेंगे. प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहसिन रजा ने वक्फ बोर्ड में कामकाज की जांच कराने के संकेत दिए थे. वहीं, शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन वसीम रिजवी ने अपने कार्यकाल बढ़ाने की मांग राज्य सरकार से की है.
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
यूपी सेंट्रल सुन्नी वक्फ बोर्ड का कार्यकाल 31 मार्च को ही पूरा हो चुका था और शिया वक्फ बोर्ड का कार्यकाल 18 मई को पूरा हुआ. सुन्नी वक्फ बोर्ड के चेयरमैन पद पर जुफर फारुकी पिछले 10 साल से काबिज थे, तो वहीं शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन पद पर वसीम रिजवी 5 साल से थे. अब इन दोनों का कार्यकाल खत्म हो गया है. वसीम रिजवी ने सरकार से अपने कार्यकाल को बढ़ाने की मांग की है.
बोर्ड में मनमाने तरीके से नियुक्तियां: रजा
वहीं, सुन्नी और शिया वक्फ बोर्ड की गड़बड़ियों को लेकर अब योगी सरकार नकेल कसने के मूड में है. मोहसिन रजा ने कहा था कि वक्फ बोर्ड में नियम कायदे दरकिनार कर निजी फायदे के लिए मनमाने तरीके से नियुक्तियां की गईं. ऐसे ही कई मामले सामने आने के बाद जांच करवाने का फैसला लिया गया है. उन्होंने बताया था कि वक्फ के फायदे के लिए वक्फ ट्रिब्यूनल बनाया गया है.
कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...
मोहसिन रजा ने कहा कि राज्य सरकार की सिफारिश पर वक्फ बोर्ड में पिछले दस साल से चली आ रही गड़बड़ियों की सीबीआई जांच की भी अनुमति मिल गई है. इसके अलावा वक्फ बोर्ड में ऑडिट जांच के निर्देश दिए जा चुके हैं. इसके साथ ही वक्फ बोर्ड को जल्द ही सीएम के पोर्टल जनसुनवाई ऐप और 1076 से जोड़ा जाएगा और लोगों की शिकायत के बाद जांच की प्रक्रिया शुरू की जाएगी.
देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें