पश्चिम बंगाल के अलीपुर द्वार इलाके में प्यार में नाकाम एक युवक ने एक कॉलेज की छात्रा पर तेजाब फेंक दिया. इस हमले में छात्रा गंभीर रूप से जख्मी हो गई. जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया.
अलीपुर द्वार का रहने वाला पच्चीस वर्षीय युवक साहा पास ही में रहने वाली एक लड़की को पसंद करता था. साहा बेरोजगार था वह आए दिन लड़की को परेशान करता था. उसने मंगलवार को लड़के के सामने शादी का प्रस्ताव रखा, जिसे लड़की ने ठुकरा दिया.
इसी बात से नाराज होकर साहा ने बुधवार की सुबह कॉलेज जाते वक्त लड़की के चेहरे पर तेजाब फेंक दिया. जिसकी वजह से लड़की बुरी तरह झुलस गई. उसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
पुलिस अधीक्षक ए. रवींद्रनाथन ने बताया कि साहा उस लड़की को कई दिनों से परेशान कर रहा था. नाकाम हो जाने पर उसने यह कदम उठाया. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी युवक साहा को गिरफ्तार कर लिया है.