पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी जिले में राजमार्ग पर एक बस के पलट जाने से उसमें सवार चार लोगों की मौत हो गई जबकि अन्य 25 यात्री घायल हो गए.
यह हादसा जिले के रानीरहाट इलाके में हुआ. दरअसल एक बस राजमार्ग पर होते हुए धूपगुड़ी से जमालदाह की ओर जा रही थी. तभी अचानक वह बस एक पेड़ से टकराकर पलट गई. जिसके कारण उसमे सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.
इस हादसे में बस सवार 25 यात्री घायल हो गए. जिनमें से कुछ हालत गंभीर बनी हुई है. पुलिस ने सभी घायलों को जलपाईगुड़ी के सदर अस्पताल में भर्ती कराया है.
इनपुट- भाषा