scorecardresearch
 

पश्चिम बंगालः पुरुलिया के गांव में फांसी पर लटका मिला BJP कार्यकर्ता का शव

सेनाबोना गांव में गुरुवार की सुबह भारतीय जनता पार्टी (BJP) के एक कार्यकर्ता की लाश पेड़ से लटकी पाई गई. पूरे इलाके में यह ख़बर आग की तरह फैल गई. मृतक की पहचान 22 वर्षीय शिशुपाल साहिस के रूप में हुई है.

Advertisement
X
पुलिस मामले की छानबीन कर रही है ( सांकेतिक तस्वीर)
पुलिस मामले की छानबीन कर रही है ( सांकेतिक तस्वीर)

Advertisement

पश्चिम बंगाल के पुरुलिया में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के एक कार्यकर्ता का शव पेड़ से लटका हुआ मिला. इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. बीजेपी वर्कर की लाश मिलने से इलाके में तनाव के हालात पैदा हो गए. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. इलाके में पुलिस बल तैनात किया गया है.

मामला पुरुलिया के अरशा पुलिस थाना क्षेत्र का है. जहां सेनाबोना गांव में गुरुवार की सुबह भारतीय जनता पार्टी (BJP) के एक कार्यकर्ता की लाश पेड़ से लटकी पाई गई. पूरे इलाके में यह ख़बर आग की तरह फैल गई. मृतक की पहचान 22 वर्षीय शिशुपाल साहिस के रूप में हुई है.

भाजपा नेताओं का दावा है कि मृतक भाजपा कार्यकर्ता शिशुपाल साहिस बीजेपी युवा मोर्चा का सदस्य था. उसके पिता भाजपा शासित शिरकाबाद ग्राम पंचायत के उपप्रधान हैं. जिले के बीजेपी कार्यकर्ताओं में शिशुपाल की मौत से रोषव्याप्त है.

Advertisement

इस घटना के बाद क्षेत्र में तनाव बना हुआ है. सूचना मिलने के बाद भारी पुलिस बल घटनास्थल पर भेजा गया है. पुलिस ने शव कब्जे में ले लिया है. पंचनामे के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. अब पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है. पुलिस पता लगाने की कोशिश कर रही है कि मामला हत्या का है या आत्महत्या का.

Advertisement
Advertisement