scorecardresearch
 

दिल्ली गैंगरेप के दोषियों के लिए मांगेंगे उम्रकैद: गृह सचिव

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में चलती बस में छात्रा से गैंग रेप मामले में गृह सचिव आर. के. सिंह ने शुक्रवार को कहा है कि इस गैंगरेप के दोषियों के लिए हम उम्रकैद की मांग करेंगे.

Advertisement
X

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में चलती बस में छात्रा से गैंग रेप मामले में गृह सचिव आर. के. सिंह ने शुक्रवार को कहा है कि इस गैंगरेप के दोषियों के लिए हम उम्रकैद की मांग करेंगे.

Advertisement

आर. के. सिंह ने कहा, 'हमारी कोशिश रहेगी कि अब हर बस में ड्राइवर का फोटो हो. वारदात में इस्तेमाल की गई बस एक चार्टर्ड बस थी. वह सवारी बस नहीं थी इसलिए उसे बस में सवारी नहीं बैठानी चाहिए थी. अब हर बस की जांच कराई जाएगी.'

दिल्ली के पुलिस कमिश्नर नीरज कुमार ने कहा कि ये एक ब्लाइंड केस था और पुलिस ने इसे रिकॉर्ड समय में सुलझाया. पूरी जांच प्रक्रिया में 370 बसों की जांच की गई. पकड़े गए आरोपियों में रामसिंह ने अपना गुनाह कबूल लिया है.

नीरज कुमार ने बताया कि आरोपियों पर हत्या की कोशिश का केस लगाया गया है.

इससे पहले शुक्रवार को ही दिल्ली पुलिस द्वारा सौंपी गई स्टेटस रिपोर्ट पर कोर्ट ने उसे कड़ी फटकार लगाई और 9 जनवरी तक विस्तृत स्टेटस रिपोर्ट पेश करने के लिए कहा.

Advertisement

गिरफ्त में सभी आरोपी
इस मामले में वीरवार रात दो और आरोपियों को पुलिस ने धर दबोचा. उत्तर प्रदेश के बदायूं से अफरोज उर्फ राजू को जबकि बरेली से अक्षय ठाकुर को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. इस मामले में चार आरोपी पहले से ही पुलिस की गिरफ्त में थे. इन दोनों के पकड़े जाने के साथ ही इस वीभत्स घटना को अंजाम देने वाले छह 'दरिंदे' अब पुलिस के कब्जे में हैं.

Advertisement
Advertisement